________________
244 / जैन समाज का वृहद् इतिहास
डा. ताराचन्द जैन बख्शी
जयपुर के प्रसिद्ध बख्शी खानदान में दि. 10 नवम्बर 1920 को जन्मे श्री ताराचन्द शी समाज के प्रमुख समाज सेवियों में गिने जाते हैं। आपके पिता श्री केशरलाल जी बख्शी श्री समाज के माने हुये नेता थे। प्रारंभ से ही आपकी सामाजिक कार्यों में रुचि रही जैन नवयुवक मंडल एवं श्री महावीर क्लब के संस्थापक सदस्य एवं सन् 1935 से 1942 तक मंत्री रहे ।
सन् 1943 में प्रथम श्रेणी में एल.एल.बी. पास किया और बार कौसिंल के संयुक्त मंत्री बने फिर जयपुर नगर पालिका के दो बार कौंसिलर चुने गये तब आपकी आयु केवल मात्र 23 वर्ष थी और आप सबसे कम उम्र के कौंसिलर थे। सन् 1945 में आरजे. एस. परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट स्थान प्राप्त होने से आप मुंसिफ मजिस्ट्रेट नियुक्त हुये और एस.डी.ओ., डिप्टी कलेक्टर व जिलाधीश के पदों पर कार्य किया। आपकी सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रवृत्तियों में बराबर रुचि बनी रही ।
श्रीमती पुत्री देवी पत्नी डा. ताराचन्द जैन बख्शी
सन् 1940 में आपका श्रीमती मुत्री देवी जी के साथ विवाह हुआ। आपको दो पुत्रों के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है। आपके एक पुत्र नरेन्द्र कुमार जी अमेरिका में रहते हैं दूसरे पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार डाक्टर हैं।
आप सामाजिक क्षेत्र में वीर संघ के अध्यक्ष रहे। आपने अनेक पत्रों में सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी लेख लिखे हैं। आप "दीवाणी" पाक्षिक पत्रिका के सम्पादक रहे हैं। आप महावीर समाचार समिति के माध्यम से सभी जैन पत्रों में सामाजिक समाचार व लेख भेजते रहते हैं। आप रा. दि. जैन परिषद्, भारत जैन महामंडल (राज) श्री महावीर के 250 वें निर्वाणोत्सव समिति, राज जैन विद्वत परिषद् राज जैन गणना समिति, महावीर व्यायाम शाला के पदाधिकारी रहे हैं। भांखरोटा दि. जैन मंदिर कार्य समिति के अध्यक्ष हैं। श्री केशरलाल बख्शी सहायता क्रोष के मंत्री हैं एवं जैन संस्कृत कॉलेज के संयुक्त मंत्री रहे हैं। पं. चैनसुखदास जी स्मारक
समिति एवं श्री जैन औषधालय की कार्य समिति तथा राज. जैन सभा, वरिष्ठ नागरिक परिषद्
वीर सेवक मंडल, राष्ट्रभाषा प्रचार समिति आदि अनेक संस्थाओं के सक्रिय सदस्य हैं।
अ. विश्व जैन मिशन के प्र. मंत्री त्र बुलेटिन के प्र. सम्पादक, सेवा भारती के अध्यक्ष, अशोक वाटिका के मंत्री, राज जैन मिलन के महामंत्री हैं । पार्श्वनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिक परिषद् के स. मंत्री हैं। अनेक पत्रों के सम्पादक
हैं।
गजरथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा समापन समारोह में आपकी धार्मिक, सामाजिक, साहित्यिक सेवाओं के उपलक्ष्य में आपको "समाज रत्न" पदवी से अलंकृत किया गया।
पता :- बख्शी भवन, न्यू कालोनी, जयपुर। फोन 73758