________________
जयपुर नगर का जैन समाज /247 श्री ताराचन्द सेठी
पिता - स्व.मुंशी सूर्यनारायण जी सेठी बकौल,स्वर्गवास सन् 1975 माता - स्व.श्रीमती गुलाबदेवी । जन्मतिथि- 13 जुलाई सन् 1929 शिक्षा- बी.ए. (1948) एल.एल.बी.(1952) विवाह - 4 जुलाई 1953 पत्नी- श्रीमती गुणमाला देवी सुपुत्री गुलाबचन्द जी गोधा गाजियाबाद परिवार- पुत्र ! हेमन्तकुमार (22-8-57) बीकॉम.रजनी के साथ सन् 1984 में विवाहित । 2. सम्राट अध्ययनरत जन्म 1-12-1970 बी.कॉम. की परीक्षा दी है। पुत्री पथु बी.ए. विवाहित
विशेष - सेठी जी को नगर के अच्छे वकीलों में गिनती की जाती है। आप शान्त स्वभावी हैं। स्वाध्यायशील हैं । दिगम्बर जैन मंदिर कालाडेरा की कार्यकारिणी के सदस्य हैं । अब तक आपने सभी तीर्थों की बंदना करली है । प्रदर्शन एवं प्रचार प्रसार से दूर रहते हैं । मूक समाज सेवी हैं।
पता - सेठी भवन,हनुमान का रास्ता,त्रिपोलिया बाजार,जयपुर-3 श्री ताराचंद सौगानी
श्री सौगानी युवा समाजसेवी हैं। जयपुर की विभिन्न संस्थाओं राजस्थान जैन सभा, महावीर शिक्षा समिति,बापूनगर जैन समाज,लायन्स क्लब उच्चतर अध्ययन अनुसंधान केन्द्र से जुड़े हुये हैं। लाल कोठी जैन मंदिर के सेक्रेटरी हैं। विगत 15 वर्षों से बैंक आफ बडोदा में वरिष्ठ प्रबन्धक हैं । पार्श्वनाथ युवा मंडल,बापू नगर की ओर से वर्ष 1984 में विशेष सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
आपका जीवन पूर्णतः धार्मिक है । प्रतिदिन पूजा अभिषेक करते हैं । स्वाध्याय करते ? हैं। जैन पत्र पत्रिकाओं को पढ़ने की रुचि रहती है। सबको सहयोग देने में विश्वास करते हैं।
आपका जन्म दिनांक 2 अक्टूबर,1937 को चनाणी माम में हुआ। आपके पिताजी श्री फूलचंद जी एवं माताजी गुलाबदेवी अपने गांव चनाणी में रहते थे। एमकॉम. करने के पश्चात् बैंक सर्विस में गये और फिर सी.ए. आई.बी.में सफलता प्राप्त की तथा 1984 में सीनियर मैनेजर प्रेड में प्रमोशन प्राप्त किया। 12 दिसम्बर 57 को विपला देवी के साथ विवाह संपत्र हुआ। आपको 2 पुत्र एवं एक पुत्री प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । पुत्री आशा एम.ए. है जिसका विवाह सरदारमल जी