________________
248/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
:
गोधा के सुपुत्र अक्षय जैन से 1987 में हुआ है। अशोक बो कॉम, एल.एल.बी. है तथा बैंक सर्विस में है। द्वितीय पुत्र भूपेन्द्र आरई.सी.त्रिचनापल्ली कम्पटर साइन्स में इंजीनियरिंग कर रहे हैं।
आपके पिताजी ने पदमपुरा पंचकल्याणक में इन्द्र के पद से विभूषित होने का सौभाग्य प्राप्त किया। आपके परिवार की ओर से लालकोठी मंदिर में एक मूर्ति भी विराजमान की थी। तीर्थ यात्रा प्रेमी हैं । सभी तीर्थों को वंदना कर चुके हैं।
पता :- 19, एवरेस्ट कॉलोनी,लालकोठी,जयपुर। श्री त्रिलोकचन्द जैन टोंग्या
जहाजपुर(भीलवाड़ा)निवासी श्री त्रिलोकचन्द जो जैन राजस्थान के यशस्वी सर्वोदयी कार्यकर्ता,कुशल एवं प्रभावी वक्ता माने जाते हैं । राजस्थान की जनता सरकार में आप 1977 से 1980 तक उद्योग, सहकारिता,स्वास्थ्य एवं आबकारी मंत्री रहे और अपनी कार्यशैली तथा ईमानदारी से सबको प्रभावित किया | इमरजेन्सी में आपको 20 महिने जेल में रहना पड़ा । जन लेखक ने आपसे व्यवसाय के लिये पूछा तो आपने बतलाया कि समाज सेवा एवं अहिंसक समाज रचना के लिये समर्पित रहना ही उनके जीवन का लक्ष्य है।
आपका जन्म 1 जुलाई सन् 1927 को हुआ। सन् 1950 में आपने राजनीतिशास्त्र में एम.ए. किया । साहित्यरत्न की परीक्षा भी आपने पास की।
श्रीमती बादाप बाई के साथ आपका विवाह संपन्न हुआ तश आप दोनों को दो पुत्र विमलचन्द एवं दिनेशचन्द तथा दो पुत्रियां स्वयं प्रभा एवं पूर्णिमा के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है ।
आपने अपने जीवन का प्रारंभ शिक्षक के रूप में किया। गांधी विचार प्रचार के लिये सन् 1954 में जयपुर इन्स्टीट्यूट आफ गांधियन स्टडीज में कार्य करने लगे। 1958 के पश्चात् आप जयप्रकाश नारायण के सेक्रेटरी के रूप में चार वर्ष तक कार्य किया । फिर सर्वोदय युग में राजस्थानी खादी ग्रामोद्योग विद्यालय में सन् 1962 से 1968 तक प्रिंसिपल के पद पर कार्य करते रहे । सन् 1961 से 77 तक आप सर्वोदय आंदोलन में लगे रहे । सन् 1977 में राज.विधान सभा का चुनाव लड़ा और निर्वाचित होने पर मंत्रीमंडल में लिये गये। अब आपने फिर सर्वोदय आंदोलन की बागडोर संभाल ली ।
सन् 1965 में प्रौढ शिक्षा योजना के अन्तर्गत डेनमार्क में राज. विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया । आजकल आप प्रदेश में शराब बंदी आंदोलन को संगठित करने में लगे हुए हैं तथा विचार प्रचार की दृष्टि से 'सत्याग्रह मासिक पत्रिका का प्रकाशन कर रहे हैं।
एता :- गोकुल,दुर्गापुरा,जयपुर ।