________________
2221 जैन समाज का वृहद् इतिहास
आप दि. जैन बड़ा तेरह पंधी मंदिर के प्रमुख कार्यकर्ता तथा कितने ही वर्षों तक उसके मंत्री रहे । आपके बड़े भाई श्री केशर लाल जी पापडीवाल ने इसी मंदिर में आलिया बनवाया तथा तेरहपंथी कोठी सम्मेदशिखर जी में फर्श का निर्माण करवाया।
श्री पापडीवाल जी अपने जमाने के बहु चर्चित समाजसेवी रहे हैं । वर्तमान में आप निवृत्ति परक जीवन यापन कर रहे
Tue
पता :- 4867 पापडीवाल भवन,कुंदीगरों के भैरू का रास्ता,जयपुर श्री कमलकुमार कासलीवाल
जयपुर के श्री मिलापचन्द जी कासलीवाल के सुपुत्र श्री कमलकुमार कासलीवाल का जन्म 30 अप्रेल सन्1942 को हुआ । इन्टर कामर्स तक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् आप जवाहरात उद्योग में चले गये। मार्च सन् 1965 को आपका विवाह सुश्री प्रेमलता से सम्पन्न हुआ । श्रीमती प्रेमलता श्री मुन्नीलाल जी बैन चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट को पुत्री है। आपको एक पुत्र लोकेश कुमार तथा एक पुत्री प्रिया के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है।
श्री कासलीवाल तीर्थयात्रा में रचि रखते हैं। अब तक आपने सभी तीर्थों की बंदना कर ली है।
पता : 362, मेहमियों की गली, गोपाल जी का रास्ता, जयपुर। डा. कमलेश कुमार कासलीवाल
वैद्य प्रभुदयाल जी कासलीवाल भिषगाचार्य के सुपुत्र डा. कमलेश कुमार नेत्र रोग के वरिष्ठ चिकित्सक हैं । आपका जन्म 21 अप्रेल 1946 को हुआ । सन् 1963 में बी. एससी. किया। इसके पांच वर्ष पश्चात् एम. बी. बी. एस. किया और सन् 1972 में एम. एस. करके चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश किया । जयपुर,सवाई माधोपुर के अस्पतालों में रहने के पश्चात् सैटेलाइट
अस्पताल के अधीक्षक रहे । वर्तमान में भरतपुर राजकीय अस्पताल में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। आपका विवाह श्रीमती डा. पुष्पा जैन से हुआ। आपको दो पुत्रियों के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है।
आपकी धर्मपत्नी डा. श्रीमती पुष्पा जैन भी एम.बी.बी.एस., एम.एस, है तथा वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं । आपने सन् 1965 में एम.बी.बी.एस.एवं सन 1973 में एम.एस.किया । वर्तमान में आप राजकीय अस्पताल भरतपुर की अधीक्षिका हैं । स्वभाव से विनयशील तथा परिवार की
सेवा सुश्रुषा करने में आगे रहती हैं । जयपुर के प्रसिद्ध श्री रूपचंद जी लुहाडिया की पुत्री हैं। डॉ. युधा जैन धर्मपत्नी __ आप दोनों ही सेवाभावी जीवन व्यतीत करते हैं तथा रोगियों की सेवा सुश्रुषा में विशेष डॉ. कमलेश कासलीवाल
ध्यान देते हैं। पता- 1- 165 , गोविन्द नगर पूर्व, जयपुर 2-ए-28 जनता कालोनी ,जयपुर ।
3.1003