________________
व्यवसाय : गल्ला किराना थोक
विवाह : 15 वर्ष की आयु में आपका विवाह श्रीमती गुलाब देवी के साथ सम्पन्न हुआ ।
गुलाब देवी धर्मपत्नी श्री हनुमान
2. पुत्रियाँ : आठ हैं। विमला देवी का विवाह गौहाटी में शान्ति कुमार जी बाकलीवाल के साथ सम्पन्न हुआ। दूसरी पुत्री पाना देवी का विवाह डॉ. एस. के. जैन कलकत्ता के साथ हुआ। तीसरी पुत्री ज्ञाना देवी के पति प्रसिद्ध समाज सेवी श्री राजकुमार जी सेठी डीमार हैं। चतुर्थ पुत्री राजकुमारी का जयपुर में आर.के. अजमेरा के साथ विवाह हुआ । पांचवी पुत्री कुसुमलता का विवाह श्री सुरेश कुमार जी छाबड़ा (फर्म गुलाब चन्द मत्रालाल गौहाटी) के साथ सम्पन्न हुआ। छठी पुत्री अंजना के पति श्री रमेश चन्द एस. डी. ओ. हैं। सप्तम पुत्री सुनिता बी.ए. का विवाह अशोक छाबडा अहमदाबाद से सम्पन्न हुआ एवं आठवीं पुत्री ममता भी बी.ए. है तथा उसका विवाह अशोक पाण्ड्या (आसाम ऑटो एजेन्सीज) शिलांग के साथ सम्पन्न हुआ। ममता जैन शर्मा नर्सिंग होम लालकोठी जयपुर की डाइरेक्टर हैं।
प्रसाद
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज / 181
परिवार 1 श्री सन्तोष कुमार एक मात्र पुत्र हैं। आयु 33 वर्ष है। बी.कॉम., एल.एल.बी. में गौहाटी विश्वविद्यालय में प्रथम आये थे । आप रेलवे कन्सलटेन्ट कमेटी के सदस्य हैं। पत्नी कुसुमलता सुपुत्री श्री लखमी चन्द जी छाबड़ा गौहाटी (पूर्व अध्यक्ष दि. जैन महासभा) | पुत्र- एक (सन्दीप) एवं एक पुत्री (भावना) से अलंकृत हैं।
सन्तोष कुमार जैन सुपुत्र हनुमान
प्रसाद
विशेष: विजयनगर पंचकल्याणक में इन्द्र पद को सुशोभित कर चुके हैं। आपने प्राम धोबलाई (राज.) में मन्दिर का निर्माण करवाकर उसमें मूर्ति विराजमान की है। महासभा के स्थाई सदस्य एवं महासभा की सुरक्षा फण्ड ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं। करीमगंज के व्यापार मण्डल के उपसभापति हैं। आपने सभी तीर्थो को वन्दना कर ली है। गौहाटी में हनुमान प्रसाद सन्तोष कुमार के नाम से तथा करीमगंज में हनुमान प्रसाद सन्तोष कुमार जैन के नाम से व्यापारिक प्रतिष्ठान है।
परिवार के सदस्य
पता: हनुमान प्रसाद सन्तोष कुमार जैन, करीमगंज बाजार (आसाम)
कुसुमलता धर्मपत्नी सन्तोष 1 कुमार