________________
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज /183
श्री हुकुम चन्द टोंग्या
आयु : 68 वर्ष शिक्षा : सामान्य पिताजी : श्री बिरधीचन्द जी टोंग्या - स्वर्गवास सन् 1939 में । माताजी श्रीमती गुलाब देवी टोप्या का स्वर्गवास सन् 1961 में हुआ । विवाह : श्रीमती मोहनी देवी के साथ आपका विवाह सम्पन्न हुआ।
सन्तान : पांच पुत्र - श्री प्रभातचन्द, प्रकाशचन्द, प्रदीपकुमार, अनिलकुमार और राजकुमार जैन।
पुधियां दो - प्रेमलता एसोजदेव। व्यवसाय : वस्त्र, गल्ला,टिम्बर, फर्नीचर एवं आदत ।
विशेष : श्री टोग्या जी धार्मिक स्वभाव के हैं । तीर्थ वन्दना में रुचि है। आपके ज्येष्ठ पुत्र श्री प्रभातचन्द बी.कॉम. हैं । उनकी जन्मतिथि 10/07/1940 है। सन् 1959 में आपका विवाह श्रीमती कंचन देवी के साथ सम्पन्न हुआ था । आप तोन पुत्र एवं दो पुत्रियों के पिता हैं। सामाजिक कार्यकर्ता हैं । विकास स्मारिका के सम्पादक हैं । डीमापुर जैन पंचायत कार्यकारिणी
के सदस्य,लायन्स क्लब के उपाध्यक्ष तथा महासभा की प्रबन्धकारिणी कमेटी के सदस्य हैं। द्वितीय पुत्र : प्रकाशचन्द,आयु - 48 वर्ष,पत्नी का नाम निर्मला देवी । तीन पुत्रियों के पिता है। तृतीय पुत्र : प्रदीप कुमार, बी.कॉम. । आयु - 33 वर्ष,श्रीमती रंजना देवी पत्नी । दो पुत्रों के पिता हैं । चतुर्थ पुत्र : अनिल कुमार,बी.कॉम. है। आयु - 32 वर्ष । पत्नी का नाम सरिता, दो पुत्रों के पिता हैं। पंचम पुत्र : राजकुमार,बी.कॉम., आयु • 28 वर्ष, धर्मपत्नी का नाम सुनिता है। पदा :।. प्रदीप कुमार संजय कुमार जैन,जैन मन्दिर रोड,डीमापुर (नागालैण्ड)
2. हुकुमचन्द प्रकाशचन्द जैन,झालावाड़ (राज)
प्रधान चन्द टोप्या
100