________________
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज /99
विशेष : आपका मूल पाम रामपुरा बेरी है जहां से आपके पिताजी 1928 में इम्फाल आये और यहीं के हो गये। पाटनीजी का व्यक्तित्व बड़ा विशाल है तथा विविध गतिविधियों से सम्पन्न है। उनमें से आपके जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटनायें निम्न प्रकार है :
धार्मिक : आपकी धर्मपत्नी के पिताजी अर्थात् आपके श्वसुर ने पांचवा में पंचकल्याणक महोत्सव सम्पत्र कराया। सामाजिक सेवा : I. एसोसियेट मणिपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के 9 वर्ष तक मन्त्री रहे और फिर वाइस प्रेसीडेन्ट रहे । 2. श्री दि.जैन महावीर हाईस्कूल के दो वर्ष तक प्रेसीडेन्ट रहे । आपने ही उसे मिडिल कक्षा से हाईस्कूल बनाकर उसे
सरकार से मान्यता दिलाई। ३. आपने लड़कियों को कॉलेज शिक्षा की ओर प्रवृत्त किया । इसके पूर्व लड़कियों को ऊंची कक्षाओं में नहीं पढ़ाया
करते थे।
ततमान में आप5 वर्षों से जैन समाज पंचायत इम्फाल के वाइस प्रेसीडेन्ट हैं। 5. सामाजिक कुरीतियों ने सरक कुरीति कोज की यःमले में अपना ग योगदान दिया। 6. आपने अनेक समाज सुधारों को लागू कराया। व्यर्थ के खर्च एवं प्रदर्शन को समाज में बंद कराया गया। 7. आपने एन जी कॉलेज की स्थापना करने में पूरा सहयोग दिया तथा आप दो वर्ष तक राज्य की ओर से कॉलेज
संचालन कमेटी के सदस्य मनोनीत किये गये। 8. ऑल इण्डिया डाक कमेटी मणिपुर के वाइस प्रेसीडेन्ट रहे । ५. गत पांच वर्षों से आप संगीत कलामंदिर कॉलेज के वाइस प्रेसीडेन्ट हैं। 10. फेमेली प्लानिंग कमेटी के सदस्य हैं। II. मानव समाज विकास सोसायटी के प्रेसीडेन्ट है। 12. जनहित के लिये निर्माणाधीन मारवाड़ी आरोग्य भवन के प्रेसीडेन्ट हैं। 13. आप इण्डिया नशाबन्दी समिति मणिपुर के वाइस प्रेसीडेन्ट विगत 4 वर्ष से हैं । 14. नारी समाज सुधार समिति मणिपुर के संस्थापक एवं नारी के लिये वालिटियर कोर के संस्थापक बनकर उसे
प्रोत्साहित किया। 15. एक वर्ष तक हिमाचल मेला संघ मणिपुर के वाइस प्रेसीडेन्ट रहे | 16. नोर्थ वेस्ट डीलर एसोसियेशन-इम्फाल के पांच वर्ष से प्रेसीडेन्ट रहे। 17. सीमेन्ट डीलर्स एसोसियेशन के प्रेसीडेन्ट रहे। 18, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी महिला कल्याण समिति के ट्रस्टी हैं। 19, अपनी आँखें हॉस्पिटल को प्रदान कर चुके हैं। 20. भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव में प्रचार मन्त्री, जैन चेयर स्कना के लिये प्रयत्नशील,शाकाहार के प्रबल
प्रचारक है। 21. मणिपुर कृषि कॉलेज के वाइस प्रेसीडेन्ट रहे जिसे बाद में राज्य सरकार ने अन्यत्र स्थानान्तरित कर दिया।