________________
138/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
।
व्यवसाय : चावल के थोक व्यापारी
माता-पिता : स्व. जुहारमल जी सरावगी, 65 वर्ष की आयु में स्वर्गवास, स्व. श्रीमती केशरबाई, 58 वर्ष की आयु में स्वर्गवास।
विवाह : संवत् 1982 में श्रीमती मांगीदेवी जी के साथ विवाह हुआ। आपका स्वर्गवास मई 1987 में हो चुका है।
सन्तान : दो पुत्र 1. श्री धर्मचन्द,आयु - 41 वर्ष,पली श्रीमती सुशीला - पुत्र दो एवं पुत्री एक। 2. श्री अशोक कुमार, आयु - 39 वर्ष, बी.कॉम.।
विशेष : गौहाटी पंचकल्याणक में इन्द्र के पद से सुशोभित हुये थे । दोनों ने सभी तीर्थों की वन्दना की है : महासभा के ध्रुव फण्ड ट्रस्ट के सदस्य हैं। आपकी धर्मपत्नी बड़ी धर्मपरायण थी। मुनि महाराजों को आहार देने में रुचि थी । गौहाटी समाज में आपका अच्छा सम्मान है।
पता :केदार रोड,गौहाटी (आसाम)। फोन नं.26062 | श्री ज्ञानचन्द पाटनी
आयु : 48 वर्ष, जन्मस्थान : इम्फाल आयु : वर्तमान में पाटनी जी की आयु 45 वर्ष है । शिक्षा : आपने इन्टर की परीक्षा सन् 1941 में मणिपुर कॉलेज से पास की थी। पिताजी : श्री स्व. प्रेमसुख जी पाटनी, 52 वर्ष की आयु में सन् 1949 में स्वर्गवास हुआ । माताजी : श्रीमती गुणमाला देवी जी, वर्तमान में आपकी आयु 60 वर्ष हैं।
विवाह : वर्ष 1962 में श्रीमती उषा के साथ आपका विवाह सम्पन्न हुआ । श्रीमती उषा कपूरचन्द जी कासलीवाल की सुपुत्री हैं तथा इन्टर तक अध्ययन किया है ।
परिवार : एक पुत्र एवं तीन पुत्रियां । श्री संजय कुमार इन्टर तक पढ़े हैं। विवाहित हैं । संगीता पत्नी का नाम है । एक पुत्री हैं । तीन पुत्रियों में शर्मिला का विवाह गुलाबचन्द जी सौगानी के सुपुत्र श्री राकेश के साथ हो चुका है। शेष दोनों पुत्रियां रुचि एवं पूजा पढ़ रही हैं।
विशेष : आपकी मानाजी श्रीमती गुणमाला पाटनी महिला समाज की मंत्री हैं तथा समाजिक कार्यों में विशेष रुचि लेती हैं । आपके पिताजी भी समाज को विभूति थे तथा सभी गतिविधियों में आगे रहते थे । स्व.पाटनी जी ने मणिपुर पब्लिक लाइब्ररी