________________
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज/157
है । गौहाटी में पाण्डु बाजार में गुलाब चन्द मन्नालाल माध्यमिक विद्यालय के नाम से विद्यालय चलता है। आपके द्वारा किशनगंज में लाइन्स सेवा केन्द्र में हास्पिटल में एक 40 बैड का जनरल वार्ड बनवाया हुआ है। श्री भन्नालाल जी ने यह बना कर दिया है ।
पता : गुलाबचन्द मन्नालाल,फैन्सी बाजार,गौहाटी (आसाम)
श्री महाचन्द सेठी संघई
जन्मतिथि : 30 दिसम्बर,1930
शिक्षा : मैट्रिक, विशारद एवं धार्मिक शिक्षा प्राप्त की है। पिताजी : स्व.श्री रुघनाथ जी,18 वर्ष पूर्व 88 वर्ष की आयु में स्वर्गवासी बने । माताजी : श्रीमती मैना देवी जी,आपका भी 80 वर्ष की आयु में 15 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हुआ था। विवाह : संवत् 2004 में श्रीमती चन्द्रकला जी के साथ विवाह हुआ । सन्तान : पुत्र-3 1. श्री प्रकाशचन्द ज्येष्ठ पुत्र हैं। आयु - 35 वर्ष,पत्नी का नाम - उषा है । दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं। 2. द्वितीय पुत्र श्री राकेशचन्द्र हैं। आयु - 30 वर्ष,पत्नी का नाम : शोभा है । एक पुत्री है । 3. तृतीय पुत्र ज्ञानचन्द्र अभी अविवाहित है ।
पुत्रियां-3 निर्मला एवं शशि, दोनों विवाहित हैं। तीसरी पुत्री-ज्योत्सना पढ़ रही है।
विशेष: आप अच्छे लेखक एवं कवि हैं तथा विभिन्न जैन पत्र-पत्रिकाओं में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। आपके अब तक करीब 100 लेख प्रकाशित हो चुके हैं ।
धार्पिक : आपके पिताजी द्वारा सीकर के नये मन्दिर में वेदी का निर्माण करवाकर मूर्ति विराजमान की थी। वर्तमान में उसो मन्दिर में एक और वेदी एवं उसमें मूर्ति विराजमान करने का कार्य आपके सभी भाईयों द्वारा हो रहा है।
सामाजिक : मारवाड़ी औषधालय इम्फाल के मन्त्री हैं । मोरे में नवनिर्मित मन्दिर में पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।
परिवार : आपके अतिरिक्त भाई और है (1) भंवरलाल जी - आपका 6 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका है । (2) राधाकिशन जी (78 वर्ष) । (3) फूलचन्द जी (68 वर्ष)। (4) भगवान. दास जी 63 वर्ष) सभी अपना-अपना स्वतन्त्र व्यवसाय करते हैं तथा सभी दृष्टि से सम्पन्न हैं । मूल निवासी सीकर के हैं । वहां से करीब 25 वर्ष पूर्व यहां आकर व्यवसाय करने लगे।
पता : प्रकाश ट्रेडिंग कम्पनी, थांगल बाजार, इम्फाल रमणिपुर)