________________
श्री मिश्रीलाल बाकलीवाल
वर्तमान में आपकी आयु 65 वर्ष की है। आपने शिक्षा के क्षेत्र में गौहाटी से मैट्रिक पास किया था। इसके साथ ही असमिया, बंगला एवं अंग्रेजी भाषा के भी आप अच्छे जानकार
हैं।
माता-पिता आपके पिताजी श्री जेठमल बाकलीवाल थे जिनका 82 वर्ष की आयु में करीब 26 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हुआ था | माता श्रीमती मलकू बाई तो जब आप दो वर्ष के थे तभी छोड़कर स्वर्ग सिधार गई । मातृ स्नेह एवं प्यार से आप सदा के लिये वंचित हो गये ।
उमराव देवी धर्मपत्नी मिश्रीलाल बाकलीवाल
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज / 163
श्री मूलचन्द गंगवाल
विवाह: संवत् 2000 में अक्षय तृतीया के दिन आप उमरावदेवी के साथ विवाह सूत्र में बंध गये ।
T:
संता: आपके दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं। ज्येष्ठ पुत्र निर्मलकुमार 400 वर्ष पार कर चुके हैं। उनकी धर्मपत्नी सुशीला को एक पुत्र एवं दो पुत्रियों को जन्म देने का सौभाग्य मिल चुका है। दूसरे पुत्र सुरेश कुमार 33 वर्षीय युवा हैं। धर्मपत्नी ललिता देवी हैं जिनके एक पुत्र एवं एक पुत्री है।
व्यवसाय : गल्ला व्यवसाय है।
विशेष : बाकलीवाल जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उमराव देवी दोनों गौहाटी, खारूपेटिया, विजयनगर एवं लाडनूं पंचकल्याणक में इन्द्र-इन्द्राणी के पद से सुशोभित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त आप गौहाटी के मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की श्याम पाषाण की एवं रंगिया में सर्व धातु की महावीर स्वामी की प्रतिमा विराजमान कर चुके हैं। आप गौहाटी के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता हैं। महावीर भवन ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं। दि. जैन मंदिर गौहाटी की कार्यकारिणी के सदस्य हैं। दोनों पति-पत्नी के शुद्ध जल-पान का नियम है। मुनिभक्त हैं। आहार आदि देते रहते हैं। आर्यिका इन्दुमती माताजी के संघ को किशनगंज से गौहाटी तक लाकर गौहाटी में उनका चातुर्मास कराया। इसी तरह सुपार्श्वपती माताजी को संवत् 2013 में गौहाटी में चातुर्मास की व्यवस्था की थी। आप गौहाटी के सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता हैं ।
पता : मिश्रीलाल निर्मलकुमार, फैन्सी बाजार,
गौहाटी (आसाम)
जन्मतिथि:
शिक्षा : सामान्य
माता-पिता : स्व. श्री नेमीचन्द जी गंगवाल माता : श्रीमती केशरीदेवी जी आयु 77 वर्ष
र जी
: सावन सुदी 2 संवत् 1990