________________
माता : श्रीमती उमराव देवी जी
व्यवसाय: गल्ला व्यवसाय
शिवार: वर्ष 1970 में आपका विहार श्रीमती कननलता के साथ हुआ ।
सन्तान : एक पुत्र दिनेश पाटनी (15 वर्ष) एवं दो पुत्रियां बेलर (12 वर्ष) एवं विनिता (10 वर्ष)
विशेष : पाटनी जी लिखने की ओर रुचि रखते हैं। आपके कभी-कभी जैन पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। आपने णमोकार मन्त्र व्रत के 35 उपवास किये हैं। व्रत, उपवास, स्वाध्याय जैसे कार्यों में आप आगे रहते हैं।
आपकी धर्मपत्नी श्रीमती कनकलता भी धर्मपरायणा हैं। आपने आर्यिका सुपार्श्वमती जी माताजी से शुद्ध खान-पान का नियम लिया हुआ है। एक बार दशलक्षण व्रत के उपवास कर चुकी हैं। पूजा पाठ में विशेष रुचि है।
पता : रामदेव सन्तोष कुमार पाटनी, फैन्सी बाजार, गौहाटी (आसाम)
श्री विजय कुमार पाण्ड्या
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज / 175
जन्मतिथि: 1 जनवरी 1948
शिक्षा: गौहाटी विश्वविद्यालय से वर्ष 1973-74 में एम.कॉम. परीक्षा पास की।
व्यवसाय: साडी व्यवसाय
सरोज धर्मपत्नी विजय कुमार पाण्ड्या
माता-पिता र श्री जयचन्द जी पाण्ड्या, मातास्व. श्रीमती उमराव देवी जी ।
विवाह : सन् 1967 में श्रीमती सरोज के साथ विवाहित
सन्तान : पुत्र दो विकास एवं विशाल पुत्री एक बोना
विशेष : आपके पितामह श्री जीतमल जी पाण्ड्या लाडनूं के प्रसिद्ध समाज सेवी थे 1
श्री पाण्ड्या जी दि. जैन समाज गौहाटी के संयुक्त मन्त्री है। युवा समाज सेवी, मुनिभक्त एवं सबको सहयोग देने वाले युवक हैं। आपकी माताजी के शुद्ध खान-पान का नियम है।
श्री सम्पत कुमार पाटनी
श्री पाटनी जी का जन्म दिनांक 31 मार्च सन् 1940 को हुआ। जन्म के तीन वर्ष पश्चात् ही आपको माता श्रीमती मोहनी देवी का स्वर्गवास हो गया और जब आप 20 वर्ष के थे तभी पिताजी श्री प्रभुलाल जी पाटनी का सन् 1960 में 75 वर्ष की आयु