________________
•
पूर्वांचल प्रदेश का बैन समाज/171
विवाह : सन् 1955 में श्रीमती कमला देवी के साथ आपका विवाह हुआ। परियार : पुत्र-2 (1) अशोक कुमार - आयु 26 वर्ष पत्नी श्रीमती चम्पादेवी, पुत्र 3 है। (2) श्री सन्तोष कुमार • आयु 15 वर्ष - अविवाहित । पुत्री-4 सुमन का विवाह हो चुका है । उषा,उर्मिला एवं दुर्गा पढ़ रही हैं।
विशेष : अपने विद्यार्थी जीवन में संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी से स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
कमला देवी धर्मपली रूपचन्द आपके पिताजी भी संस्कृत के ज्ञाता थे । उनको पं. चैनसुख दास जी न्यायतीर्थ का छात्र रहने का सौभाग्य प्राप्त था।
आपके माताजी एवं पिताश्री दोनों के ही शुर खान-पान का नियम था। उन्होंने कभी भी एलोपैथिक दवा का उपयोग नहीं किया । आपका मूल प्राम जिजोठ (राज) है वहां से आपके पिताजी 70 वर्ष पूर्व नलबाडी रोजगार के लिये आये थे । शास्त्री जी का नलबाड़ी में खूब सम्मान है । स्वभाव से एकदम सरल एवं मधुर भापी हैं । आप एक बार सभी तीर्थों की वन्दना कर चुके
छाबड़ा
पता : लक्ष्मीचन्द रूपचन्द छाबड़ा, एन-8 रोड, नलबाई (आसाम,
श्री लक्ष्मीनारायण बड़जात्या
जन्मतिथि : संवत् 1988 शिक्षा : मैट्रिक पास है व्यवसाय : गल्ला किराना माता-पिता : श्री हजारीलाल जी बड़जात्या एवं श्रीमती दाखा देवी । माता-पिता दोनों की ही छत्रछाया प्राप्त नहीं है। विवाह : १6 वर्ष की आयु में श्रीमती मनभरदेवी के साथ आपका विवाह हुआ था।
परिवार : आपके दो पुत्र एवं चार पुत्रियां हैं । पुत्र श्री अजित कुमार बी.कॉम, एल.एल.बी. हैं 1 अजय कुमार अभी छोटे हैं तथा प्राथमिक कक्षाओं के छात्र हैं। आपके चार पुत्रियां हैं। सबसे बड़ी पुत्री आशा का गौहाटी के विमल कुमार छाबड़ा के साथ विवाह हो चुका है। दूसरी पुत्री सुगन्धा भी विवाहित है जिनके पति श्री धनपत जी पाण्ड्या शिलांग निवासी हैं । चन्दा एवं किरन दोनों ही पढ़ रही हैं।