________________
166/ जैन समाज का वृहद इतिहास
चुकी हैं। यहीं नहीं आप दोनों पति पत्नी एवं पुत्र श्री रतनलाल के रात्रि को भोजन एवं जल गेनों का पिछले 10 वर्ष से त्याग है। पाटनी जी डीमापुर में सम्माननीय व्यक्ति हैं । आप आतिथ्य प्रेमी हैं । पता : 1. मंगल चन्द मेघराज पाटनी, थांगल बाजार, इम्फाल (मणिपुर)
2. मंगलचन्द मेघराज पाटनी, कालीबाड़ी रोड,डीमापुर (नागालैण्ड) श्री मोहनलाल बाकलीवाल
बाकलीवाल जी का जन्म स्व.भेरूलाल जी के यहां संवत् 1987 के मंगसिर मास में श्रीमती लाडदेवी के कोख से हुआ। सामान्य शिक्षा प्राप्ति के पश्चात आप ब्रोकरशिप का कार्य करने लगे । जेष्ठ सुदी 110 सं.2404 को माली देवी के साथ आपका विवाह हुआ। आपको 4 पुत्र एवं एक पुत्री के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । चार पुत्रों में श्री कमल कुमार एवं उमेश का विवाह हो चुका है तथा प्रदीप एवं राजेश अभी अविवाहित हैं।
विशेष : श्री मोहनलाल जी शान्त स्वभावी, धार्मिक एवं सामाजिक व्यक्ति हैं । तिनसुकिया समाज में आपका सम्माननीय स्थान है।
पता : वर्द्धमान,सुपर मार्केट तिनसुकिया (आसाम) श्री मोहनलाल रारा
जन्मतिथि : संवत् 1971 का वैशाख मास शिक्षा : मैट्रिक पास
माता-पिता : श्री मोतीलाल जी का 12 वर्ष पूर्व 80 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हुआ। श्रीमती रुक्मिणी देवी 98 वर्ष की आयु पार कर चुकी हैं ।
व्यवसाय : हार्डवेयर का व्यवसाय विवाह : संवत् 1988 में श्रीमती राजादेवी के साथ विवाह हुआ।
परिवार : पुत्र चार 1. श्री पदमचन्द आयु 46 वर्ष पत्नी पुष्पादेवी तीन पुत्र एवं तीन पुत्रियां प्राप्त हैं।
2. श्री धर्मचन्द आयु 44 वर्ष/पत्नी श्रीमती कंचन देवी पुत्र एक,पुत्री चार।। 3. श्री भागचन्द आयु41 वर्ष पत्नी उषा देवी । दो पुत्र पुत्रियों के माता-पिता हैं। 4. प्रदीप कुमार - आय 30 वर्ष पत्नी चन्दा देवी दो एत्रियां एवं एक पत्र ।
भागचन्द राय