________________
पूर्वाचल प्रदेश का जैन समाज /159
पली का नाम : श्रीमती इंदिरा देवी संतान : पुत्र-2 राकेश एवं विकास
पुत्री-2 प्रेमलता,रीना विशेष: आपके बड़े भाई श्री प्रभुलाल पाण्ड्या वस व्यवसायी है। छोटे पाई डा. आनन्दीलाल सरावगी हैं।
आपके माताजी एवं पिताजी ने खारुपेटिया पंचकल्याणक में भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। आपकी पत्नी तीन बार दशलक्षण व्रत के उपवास एवं एक बार अष्टान्हिका व्रत कर चुकी हैं |
श्री पाण्ड्या जी सरल स्वभावी एवं स्वाध्यायशील हैं। प्रतिदिन चर्चा करते हैं। पता : एम.पी.जैन एडवोकेट,फैन्सी बाजार,गौहाटी-780 001 (आसाम)
श्री महीपारन पाटनी
जन्म : सन् 1949 शिक्षा : चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट/ एम.के.पाटनी एण्ड कम्पनी के प्रोपाइटर ।
माता-पिता : आपके पिताजी श्री जयचन्द लाल जी पाटनी गौहाटी के प्रमुख समाजसेवी हैं । माताजी का नाम श्रीमती पतासी देवी है। ____ विवाह : आपका विवाह 17 अप्रैल 1968 को श्रीमती कुसुम के साथ हुआ श्रीमती कुसुम डीमापुर के प्रसिद्ध सेठी परिवार श्री राजकुमार जी सेठी को बहिन हैं।
सन्तान: आपके दो पुत्रियां गुड्डी एवं रिंकू तथा दो पुत्र सवेश एवं सौरम हैं । सभी पढ़ रहे हैं।
विशेष : पाटनी जी सक्रिय समाजसेवी हैं। महासभा के पूर्वान्चल समिति के लेखा निरीक्षक है। सन 1987 में आपने दशलक्षण सत्त के उपवास करके अपनी धार्मिक मनोभावना का परिचय दिया था । गौहाटी जेसीज क्लब के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसी तरह पायनियर क्लब के संरक्षक रह चुके हैं ।
पता : एम.के. पाटनी एण्ड कंपनी - चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट, गौहाटी (आसाम)