________________
152 / जैन समाज का वृहद् इतिहास
विशेष : आपके पिताजी स्व. सोहनलाल जी सरावगी समाज के बहुत ही प्रतिष्ठित व्यक्ति थे । वे एयर आसाम वाले कहलाते हैं। वे उदार स्वभाव के थे तथा अपने हाथों से खूब आर्थिक सहयोग दिया करते थे। आपने गौहाटी के मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठा करवाकर विराजमान की थी।
श्री भंवरीलाल जी पांड्या भी गौहाटी की सभी संस्थाओं से सम्बद्ध हैं। आपने प्रायः तीर्थों की बन्दना करली है। आप भी अपने पिताजी के पद चिन्हों पर चल रहे हैं।
पत्ता : बी.एस.एल. ट्रेवल्स सर्विस, फैन्सी बाजार, गौहाटी (आसाम)
श्री भागचन्द पाटनी
जन्मतिथि: 5 मई सन् 1950
जन्मस्थान : डेह (राज)
शिक्षा: सन् 1967 में गौहाटी कॉलेज से इन्टरमिडियेट पास किया ।
पिताजी श्री मांगीलाल की
वर्ष
माताजी : श्रीमती कमला देवी पाटनी - आयु (1) वर्ष ।
विवाह : आपका 4 जनवरी सन् 1971 को श्रीमती कुसुमलता जैन के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। श्रीमती पाटनी मैट्रिक पास हैं।
व्यवसाय:
प्रेस संचालन
विशेष : श्री पाटनी जी युवा समाजसेवी हैं। डेह के दिगम्बर जैन मन्दिर के निर्माण में आपके पूर्वजों का बहुत योगदान रहा था। आपने डीमापुर के जैन मन्दिर के समवसरण में भगवान शान्तिनाथ की प्रतिमा स्थापित की है। आर्यिका इन्दुमती जी आपकी बुआ लगती थी । आपके माता-पिता के शुद्ध खान-पान का नियम है । मुनियों के परम भक्त हैं तथा आहार देते रहते हैं।
सामाजिक महासभा की ध्रुव फण्ड ट्रस्ट योजना कमेटी के सदस्य हैं। आर्यिका इन्दुमती माताजी के संघ की बारसोई चातुर्मास की पूर्ण व्यवस्था एवं आर्थिक सहयोग देने में आप सबसे आगे रहे। आपने किशनगंज आई हॉस्पिटल में एक कमरे का निर्माण तथा जम्बूद्वीप हस्तिनापुर में आपकी धर्मपत्नी ने एक कमरे का निर्माण करवाया है। आपको बंगला, असमिया एवं नगामी भाषाओं का अच्छा ज्ञान है। डीमापुर में आपने महावीर प्रिंटिंग प्रेस की सन् 1975 में स्थापना की थी। नगर के आप प्रतिष्ठित समाज सेवी माने जाते हैं।
: महावीर प्रिंटिंग प्रेस, डीमापुर (नागालैण्ड)
पता: