________________
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज/153
श्री मदनलाल पाटनी
जन्मतिथि : भाद्रपद शुक्ला 10 सं. 1983 शिक्षा : मैट्रिक (राज. अजमेर बोर्ड से)
व्यवसाय : व्यापार
माता-पिता : स्व.मलूकचन्द जी पाटनी माताश्री स्व, तत्रीदेवी पाटनी
विशेष : आपके दो भाई तखतमल जी एवं राजमल जी पाटनी तथा तीन पुत्र विनोद कुमार, बसंत कुमार एवं मक्खनलाल पाटनी हैं। सभी भाई एवं पुत्र मुनिभक्त,आर्षमार्गी हैं । एकमात्र पुत्री सुमन का विवाह हो चुका है । उसके एक पुत्र एवं एक पुत्री
है।
1. विनोद कुमार : आयु 35 वर्ष, बी.कॉम. हैं । पत्नी शोभादेवी हैं । एक पुत्र एवं एक पुत्री के माता-पिता हैं। आप इलाहाबाद में यूनाइटेड इण्डिया इन्सो.कं.के डी.एम.के पद पर कार्यरत हैं।
2. वसन्त कुमार : बी.कॉम. है । विवाहित है । श्रीमती उपादेवी आपकी धर्मपत्नी है । गौहाटी व्यापार के इन्चार्ज हैं,बड़े मिलनसार हैं।
3. मक्खन लाल : बी कॉम है। 27 वर्षीय हैं । धर्मपत्नी सीमा को दो पुत्र प्राप्त हैं । आप मिजोरम में व्यवसाय करते हैं। कर्मठ हैं।
आपकी प्रारम्भ में एकदम साधारण स्थिति थी । साधारण नौकरी की, लेकिन साहस एवं पुरूषार्थ से अपना कारोबार प्रारम्भ किया और धनोपार्जन किया । गजपंथा में संवत् 2044 में आचार्यकल्प श्री श्रेयान्स सागर जी के संघ का लगातार चार चातुर्मास कराकर पुण्य संचय कर रहे हैं तथा सुजानगढ पंचकल्याणक एवं मुनिसंघ व्यवस्था में प्रमुख योगदान रहा है।
आप विद्या प्रेमी हैं। विद्यालयों में योगदान करते रहते हैं। स्थानीय स्कूलों में छात्रों को बराबर पुरस्कार वितरित करते रहते हैं। सुजानगढ़ नागौर मन्दिर में मूर्ति विराजमान का यशस्वी कार्य कर चुके हैं। अब तक सभी तीर्थों की वन्दना कर चुके हैं । सवाई माधोपुर में आचार्यकल्प श्री चन्द्रसागर जी महाराज का स्टेच्यू तथा कौशम्बी प्रयासगिरी अतिशय क्षेत्र में पदमप्रभु भागवान की वेदी निर्माण कराकर धन का सदुपयोग किया है । प्रत्येक धर्म कार्यों में तन-मन-धन से पूर्ण सहयोग देते रहते हैं ।
पता :उषा मोटर्स,मन:24, महावीर भवन,एटी.रोड,गौहाटी (आसाम) श्री मदनलाल बड़जात्या
जन्मतिथि : आषाढ सुदी 2 संवत्,1984, शिक्षा : सामान्य (होमियोपैथ)