________________
144/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
माताजी स्व. केशरदेवी। वर्ष 1976 में 70 वर्ष की आयु में स्वर्गवास । विवाह : संवत 1994 में श्रीमती भंवर देवी के साथ विवाह सूत्र में बंधे थे। सन्तान : पुत्र-2 प्रकाश चन्द आयु 42 वर्ष, पत्नी श्रीमती गीता । पुत्र एक पुत्रियां चार । पुत्र सुरेश कुमार आयु 32 वर्ष, पत्नी अरुणा । पुत्रियां तीन,पुत्र एक ।
विशेष : सीकर पंचकल्याणक में आपके पिताजी इन्द्र के पद से सुशोभित हुये थे। आपके पिताजी ने मुगल हाट (बंगलादेश) में एक चैत्यालय स्थापित किया जिसे पाकिस्तान बनने के पश्चात् दीनहट्टा (बंगाल) में लाकर स्थापित किया।
आपकी धर्मपत्नी के शुद्ध खान-पान का नियम है । मुनिराजों एवं आर्थिका माताजी को आहारआदि से सेवा करती रहती है । आप बड़ी धार्मिक हैं । अब तक दशलक्षण व्रत के पांच बार तथा अष्टान्हिका व्रत का एक बार उपवास कर चुकी हैं।
श्री गंगवाल जैन समाज गोहाटी के उपाध्यक्ष महावीर भवन गौहाटी के ट्रस्टी,मुनिसंघ चातुर्मास समिति के सदस्य हैं महासभा के कार्यकारिणी सदस्य,सामाजिक कार्यकर्ता,मिलनसार एवं सरल स्वभावी हैं।
आप मूल निवासी सीकर (राज) के हैं। आपके पूर्वज बंगाल आये थे। सन् 1966 में आपने गौहाटी आकर अपना व्यवसाय प्रारम्भ किया। पता : एस. कुमार एण्ड ब्रदर्स अधिकृत एजेन्टस् इन्डियन एयर लाइन्स, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे आठ गांव रोड,
गौहाटी (आसाम)
श्री निर्मल कुमार झांझरी
जन्मतिथि : , जनवरी,1957
आपके पिता दांता (राज) में रहते हैं। पिताजी श्री बालचंद जी झांझरी की आयु (62 वर्ष की एवं माताजी श्रीमती छोटी देवी जिनका स्वर्गवास 58 वर्ष की आयु में दाता में हो गया।
विवाह : आपका विवाह श्रीमती किरण देवी के साथ सन् 1979 में सम्पन्न हुआ। आप दोनों तीन पुत्रियों मे सुशोभित
झांझरी जी मैट्रिक्यूलेट हैं तथा अंग्रेजी एवं हिन्दी के अतिरिक्त बंगला, असमिया, नगामी भाषा के भी अच्छे जानकार
व्यवसाय : आप सैल्सटेक्स के सलाहकार हैं तथा पैंट्रोल पम्प व डिपार्टमेन्टल स्टोर तथा अन्य कई व्यवसाय में संलग्न हैं। आपकी पत्नी श्रीमती किरण देवी एल.आई.सी.(बीमा) का व्यवसाय करती हैं।