________________
148 / जैन समाज का वृहद् इतिहास
विशेष : डिब्रूगढ़ के जैन मंदिर की वेदी प्रतिष्ठा एवं सिद्धचक्र विधान में इन्द्र इन्द्राणी के पद को सुशोभित कर चुके हैं। नया बाजार जैन मंदिर डिब्रूगढ़ में पार्श्वनाथ स्वामी की पूर्ति विराजमान की थी। सभी तीर्थों की एक बार वंदना कर चुके हैं। आपकी माताजी के शुद्ध खान-पान का नियम है।
'गंगवाल साहब सामाजिक कार्यों में पूर्ण रुचि लेते हैं। नया बाजार जैन मंदिर के संयुक्त सेक्रेटरी रहे हैं। मारवाड़ी दातव्य औषधालय के सदस्य हैं। महासभा के स्थायी सदस्य हैं। प्रमुख तीर्थों की वंदना कर चुके हैं। आपकी माता के शुद्ध खान-पान का नियम है।
आपके बड़े भाई शांतिलाल जी 37 वर्षीय हैं। उनकी धर्मपत्नी का नाम मैना देवी है। आपके दो पुत्र मनीष एवं सुशील, दो पुत्रियां मधुमिता एवं विनीता सभी पढ़ रही हैं।
पता : शांतिलाल प्रकाशचन्द, नया बाजार, डिब्रूगढ़ (आसाम)
श्री प्रेमसुख सेठी
जन्मतिथि: संवत् 1969-77 वर्ष / शिक्षा : सामान्य
पिताजी : श्री सूरजमल जी 85 वर्ष की आयु में कोहिमा में संवत् 20016 में स्वर्गवास हुआ।
विवाह आपके तीन विवाह हुये । संवत् 1983, 1994 एवं संवत् 2000 में। वर्तमान पत्नी का नाम विलायनी देवी है।
व्यवसाय: वस्त्र व्यवसाय ।
परिवार : पांच पुत्र एवं तीन पुत्रियां
|
सबसे बड़े पुत्र श्री मदनलाल जी सेठी क1 3 वर्ष पूर्व ही स्वर्गवास हो गया। दूसरा पुत्र श्री सोहनलाल St) वर्षीय हैं बी. कॉम. है । पत्नी का नाम वनमाला देवी। दो पुत्र एवं एक पुत्री है। गौहाटी में व्यवसाथ करते हैं। तीसरे पुत्र श्री निर्मलकुमार जी 32 वर्षीय हैं। पत्नी का नाम ज्योति है। दो पुत्र एवं एक पुत्री है। चतुर्थ पुत्र श्री दिलीप कुमार बी कॉम हैं। 28 वर्षीय हैं। पत्नी का नाम नीलम आई है। एक पुत्र एवं एक पुत्री है। विनय कुमार पांचवे पुत्र हैं जो 25 वर्षीय हैं। तीनों भाई कलकत्ता में वस्त्र व्यवसाय का कार्य करते हैं। तीन पुत्रिया हैं। शकुन, सरोज एवं कुरुम तीनों विवाहित हैं।
विशेष: सम्पेर्दा शखर पंचकल्याणक एवं गौहाटी पंचकल्याणक में इन्द्र इन्द्राणी के पद से सुशोभित हो चुके हैं। मेरी (राज.) ग्राम में तथा कोहिमा में मंदिर निर्माण में आपके पिताजी द्वारा आर्थिक सहयोग दिया गया था। बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा तीर्थ क्षेत्र कमेटी के कोषाध्यक्ष हैं ! बेलगच्छ्रिया कलकत्ता मंदिर के भी कोषाध्यक्ष हैं। सेठी जी अधिकांश समय कलकत्ता में रहते हैं ।
एता: । भैसर्स छोगमल मदनलाल, गोहाटी (आसाम)
2. विनय टैक्सटाईल्स, पावना बाजार, इम्फाल (मणिपुर)
3. निर्मलकुमार सरावगी एण्ड कंपनी, 65, कॉटन स्ट्रीट, कलकता - 7