________________
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज/147
पिताजी : श्री चोखचन्द जी का 72 वर्ष की आयु में सन् 1957 में स्वर्गवास हुआ | पाताजी : श्रीमती मनभरी देवी का सन् 1986 में डीमापुर में 72 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हुआ। विवाह : आपका विवाह सन् 1948 में श्रीमती विमला देवी के साथ सम्पत्र हुआ था।
संतान : पुत्र-1, कांतिप्रसाद - जन्म सन् 1961, विवाहित,धर्मपली प्रभा सुपुत्री श्री मदनलाल जी चांदवाड रामगंज मंडी (राजस्थान)
पुत्री-1 रेखा,20 वर्ष-डीमापुर में महावीर प्रसाद जी सेठी के सुपुत्र संजयकुमार से विवाहित । व्यवसाय : अमर रोलर मिल्स,डीमापुर,राइस मिल डीमापुर, अमर एन्टरप्राइजेज का संचालन आदि ।
विशेष : आपके द्वारा हस्तिनापुर के जम्बूद्वीप जिनालय में प्रमुख योगदान,सोनागिर में स्याद्वाद नगर में एक कमरे का निर्माण, डीमापुर के जैन हास्पिटल की तीसरी मंजिल के निर्माण में योगदान,डीमापुर के मंदिर की चौबीसी में एक प्रतिमा बिराजमान की । सम्मेदशिखर एवं किशनगंज आई हास्पिटल में योगदान । बैनाड (जयपुर) अतिशय क्षेत्र पर मां के नाम से एक कमरे का निर्माण एवं देश की सभी संस्थाओं के आर्थिक सहयोग देने में पदि।
शुद्ध खान-पान के नियम का पालन करते हैं। आप दोनों ही मुनियों को आहार देने में रुचि रखते हैं।
विदेश यात्रा : सन् 1985 में न्यूयार्क - बाशिंगटन (अमेरिका),लंदन (यूरोप) भ्रमण कर चुके हैं । यात्रा प्रेमी हैं तीर्थों की वंदना भी करते हैं।
पत्ता : परतूलाल छाबड़ा.के.पी. हाउस, जैन टेम्पल रोड, डीभापुर (नागालैण्ड) श्री प्रकाशचन्द जैन गंगवाल
जन्मतिथि : 35 वर्ष शिक्षा: मैट्रिक तक
माता-पिता : स्व.श्री नेपीचन्द जी जैन - आपका 30 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है । श्रीमती नारंगी देवी - आपकी छत्रछाया प्राप्त है।
व्यवसाय : गल्ला विवाह : 7 फरवरी 1973 को मनफूल देवी के साथ विवाह सम्पन्न हुआ । आप भी मैट्रिक पास हैं। संतान : पुत्र-3 - मनोजकुमार, विकास एवं विनीत - तीनों पढ़ रहे हैं।