________________
140/ जैन समाज का बृहद् इतिहास
विदेश भ्रमण: सन् 1983 में सभी यूरोपीय देशों का भ्रमण किया। सभी प्लाईवुड फैक्ट्रीज के सलाहकार हैं। टोंग्या जी जयपुर निवासी हैं। आपके पिताजी बगडी से सन् 1910 में गोद आये थे। उनके दादाजी का नाम श्री गोरीलाल जी था । जयपुर के घी वालों के रास्ते में आपका पुराना मकान है ।
पता : जी. पी. टोंग्या एण्ड कम्पनी, चर्च रोड, डीमापुर (नागालैण्ड)
श्री झूमरमल कासलीवाल "प्रभात "
जन्मतिथि: 8 दिसम्बर 1925
शिक्षा : एम.कॉम., साहित्य भूषण ।
पिता : स्व. श्री लक्ष्मीचन्द जी कासलीवाल, आपका 52 वर्ष की आयु में 1942 में स्वर्गवास हो चुका है।
माता : स्व. श्रीमती जडान देवी जी 87 वर्ष की आयु
में 13 वर्ष पूर्व स्वर्गवास ।
विवाह : जेठ बुदी 4 सं. 1999 श्रीमती मोहिनी देवी के साथ |
सन्तान पुत्र 2, पुत्रियां - 3
ज्येष्ठ पुत्र श्री योगेश विवाहित हैं, शिक्षा - बी.कॉम. द्वितीय पुत्र श्री मनोज 22 वर्ष के हैं तथा पढ़ रहे हैं।
पुत्रियां 1- 3: हेमलता का विवाह श्री पत्रालाल जी सेठी के भाई भागचन्द जी सेठी,
मोहिनी देवी धर्मपत्नी झूमरमल एम.कॉम., एल. एल. बी. के साथ हो चुका है। प्रेमलता का विवाह श्री दिलीप पाटनी से हुआ है। पाटनी जी सी.ए. हैं। तीसरी पुत्री कल्पना का विवाह दिनांक 8 जुलाई 1989 को श्री किशोर कुमार पाटनी, बी कॉम के साथ डीमापुर में हो गया है।
कासलीवाल
व्यवसाय: रूई व्यवसाय ।
विशेष : आप मूल निवासी वन गोउडी के हैं सन् 1917 में आपके पिताजी यहां व्यवसाय के लिये आये थे और यहीं के हो गये ।
सामाजिक : पूर्व मंत्री एवं संयुक्त मंत्री श्री दि. जैन महावीर हाईस्कूल, श्री दि. जैन समाज इम्फाल, दी एसोसियेट मणिपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं मारवाडी धर्मशाला मणिपुर । तीर्थयात्रा के प्रेमी हैं तथा सभी तीर्थो को वन्दना कर चुके हैं। आपने चम्पापुर सिद्धक्षेत्र पर फर्श का निर्माण करवाया था ।
पता : मै. झूमरलाल कासलीवाल एण्ड कं., थांगल बाजार, इम्फाल -75800) 1 (मणिपुर) फोन नं: 23521