________________
पूर्वांचल प्रदेश का बैन समाज/141
श्री टीकमचन्द पाटनी
जन्मतिथि : पौष सुदी 11 सं. 1985
शिक्षा : सामान्य
व्यवसाय: बस्त्र,गल्ला,सूत व्यवसाय माता-पिता : स्व. घेवर चन्द जी पाटनी - 55 वर्ष की आयु में 33 वर्ष पूर्व स्वर्गवास स्व. श्रीमती लादी देवी - आयु 30 वर्ष विवाह :17 वर्ष की आयु में संवत् 2002 में श्रीमती फूला देवी के साथ संपन्न हुआ। पत्नी का नाम : श्रीमती फूलादेवी जी
सन्तान : पुत्र । श्री ज्ञानचन्द पाटनी 35 वर्ष । धर्मपत्नी जम्बू देवी-मैट्रिक पास 1 पुत्र - एक विकास । पुत्री • 2 मोनिका, खुशबू
विशेष : श्री पाटनी जी का जीवन धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में ओतप्रोत रहता है । अपनी माताजी के षोडश कारण व्रत समाप्ति के उपलक्ष में आपने आनन्दपुर कालु (राजस्थान) के नये मंदिर में कमरा एवं वेदी बनवाकर,उसकी प्रतिष्ठा करवा कर उसमें आदिनाथ स्वामी की प्रतिमा विराजमान का थी। आपकी भुवाजी का पुत्र श्री रतनलाल पहाडिया नागौर वाले मुनि थे ठनका मदनगंज किशनगढ़ में समाधि मरण हुआ। लूणवा की मूलवेदी में स्वर्ण का कार्य करवाया तथा वहां एक औषधालय भवन बनवाकर गांव वालों को भेंट किया। आपकी माताजी कट्टर मुनिभक्त एवं धार्मिक स्वभाव की महिला थीं । शुद्ध खान-पान का नियम लिये हुये दो प्रतिमाधारी है । आप चैम्बर ऑफ कॉमर्स ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं।
आपके पिताजी स्व.घेवरचन्द जी एवं चाचाजी मोतीलाल जी सन् 1927 में इम्फाल में आये थे । आपके लघु भाता शान्तिलाल जी पाटनी इचलकरण जी में व्यवसायरत है । आपके दो बहिन- मैनादेवी एवं सुशीला देवी है।
पता : टीकमचन्द ज्ञानचन्द पाटनी मानसरोवर,पावना बाजार, इम्फाल (मनीपुर)
श्री डूंगरमल गंगवाल
जन्मतिथि : संवत् 1996 का चैत्र मास
शिक्षा : सामान्य, लेकिन आप अंग्रेजी, नगामी,मैनपुरी,असमिया बोल लेते हैं। अपना व्यापारिक कार्य कुशलता के साथ करते हैं।