________________
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज /125
परिवार : आपके तीन पुत्र नरेश कुमार, अनिल कुमार एवं अरूण कुमार हैं । दो पुत्रियां सरिता एवं पूनम हैं, जिनमें सिर्फ कुमारी सरिता का विवाह हो चुका है ।
विशेष : आपका परिवार, कर पाईनों का गंगल पबिपा है । आप दक्षिण, उत्तरपूर्व,मध्य भारत एवं पूर्व भारत के कई तीर्थों की वन्दना कर चुके हैं । आर्यिका इन्दुमती माताजी आपके परिवार से सम्बन्ध रखती थी। आप सिलापधार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के वाइस प्रेसीडेन्ट, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाडी सम्मेलन के अध्यक्ष, डिब्रूगढ़ गल्ला किराणा एसोसियेशन के प्रमुख कार्यकर्ता रह चुके हैं तथा वर्तमान में श्री दिगम्बर जैन मन्दिर,ग्राहम बाजार की कार्यकारिणी के सदस्य हैं । सामाजिक कार्यों में
आपकी रुचि हमेशा रही है। आपकी माताजी एवं आपकी धर्मपत्नी दोनों दशलक्षण के उपवास कर चुकी हैं। आपका डिबूगढ में सरावगी एण्ड कं. सिलापथार में श्री महावीर स्टोर्स तथा गौहाटी में महावीर तिरपाल एन्टरप्राइजेज के नाम से कारोबार है. आपके पांच भाईयों का परिचय इस प्रकार है ।
1, श्री राजकुमार जैन : शिक्षा - बी.कॉम., आयु - 48 वर्ष,उनकी पत्नी श्रीमती सोहनी देवी हैं। उनके तीन पुत्र अजित कुमार मनोज कुमार,विनोद कुमार तथा पुत्री साधना एवं सुमन हैं । इनमें पुत्र अजित कुमार तथा पुत्री साधना एवं सुमन का विवाह हो चुका है।
2. श्री पन्ना लाल जैन :शिक्षा - दसवीं पास, आयु -43 वर्ष,इनकी धर्मपत्नी श्रीमती किरण देवी जैन हैं । ये दशलक्षण व्रत के उपवास कर चुकी है । इनके दो पुत्र आनन्द जैन एवं अनिल जैन हैं तथा एक पुत्री अर्चना जैन है ।
3. श्री अशोक कुमार जैन : शिक्षा - बी.कॉम., आयु - 37 वर्ष, इनकी धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम देवी जैन है। दोनों पति-पत्नी एक साथ दशलक्षण धर्म के व्रत कर चुके हैं । इनकी दो पुत्रियां मून एवं मुद्रा जैन हैं। अशोक जी को भी सामाजिक कार्यों में काफी अभिरुचि रही है।
4. श्री पवन जैन : शिक्षा - बीकॉम, आयु • 33 वर्ष, इनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरिता जैन हैं,ये भी अष्टान्हिका व्रत के उपवास कर चुकी हैं। इनके एक पुत्री रुचि एवं एक पुत्र रौनक हैं।
5. श्री प्रदीप कुमार : इन्होंने दसवीं की परीक्षा पास करने के पश्चात् व्यापार में अभिरुचि ले रखी है,ये अभी तक अविवाहित हैं,इनकी उम्र 25 वर्ष है।
श्री हुकमीचन्द सरावगी पाण्ड्या
जन्म :सन् 1935 शिक्षा : सन् 1956 में डिब्रूगढ़,गौहाटी विश्वविद्यालय से बी.कॉम किया।
व्यवसाय : व्यापार
माता-पिता :पिताश्री मिश्रीलाल जी सरावगी - आपका 55 वर्ष की आयु में सन् 1958 में स्वर्गवास हो गया उस समय आप केवल 22 वर्ष के थे।