________________
130/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
श्री अखयचन्द सेठी
जन्मतिथि : वैशाख सुदी 3 संवत् 1943 | शिक्षा : सामान्य - डेह (राज) में शिक्षा प्राप्त की है।
पाता-पिता : श्री फ़तेहचन्द जी सेठी,74 वर्ष की आयु में आपका सन् 1971 में स्वर्गवास हुआ ! 89 वर्षीय श्रीमती गहूदेवी जी का आर्शीवाद आपको प्राप्त है।
विवाह : संवत् 2001 फल्गुन सुदी 2 को आप श्रीमती रुक्मणी देवी के साथ विवाह सूत्र में बन्धे ।
सन्तान : आपके एक मात्र पुत्री सुमित्रा है जिसका विवाह डीमापुर के श्री डूंगरमल जी के सुपुत्र श्री नवरलमल जी के साथ हो चुका है।
व्यवसाय : गल्ला
विशेष : सन् 1981 तक आप सभी तीर्थों की वन्दना कर चुके हैं। तिनसुकिया में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव पर पति-पत्नी ने इन्द्र-इन्द्राणी के पद को सुशोभित किया । सेठी जी तिनसुकिया जैन समाज के पिछले 5 वर्षों से उपमन्त्री हैं। समाजसेवी हैं, स्वाध्यायशील है तथा शान्त एवं सरल प्रकृति के हैं।
आपकी धर्मपत्नी के शुद्ध खान-पान का नियम है । सन् 1977 में दशलक्षण व्रत के उपवास एवं सन् 1981 में अष्टान्हिका वत उपवास कर चुकी हैं । महिला समाज की प्रमुख कार्यकर्ता हैं। मुनि भक्ति में रुचि रखती हैं । प्रतिदिन पूजा-पाठ करती हैं। आर्यिका इन्दुमती माताजी से आपका पारिवारिक सम्बन्ध रहा था ।
पता : सेठी बदर्स एण्ड कम्पनी, महजिदपट्टी रोड,तिनसुकिया (आसाम) श्री अशोक कुमार कासलीवाल
जन्मतिथि :21 फरवरी सन् 1951 शिक्षा : बी कॉम. पाता-पिता : पिता श्री दीपचन्द जी कासलीवाल माता श्रीमती मूली देवी विवाह : 30 अप्रैल 1975 पत्नी : श्रीमती शान्ति देवी सन्तान : पुत्र-2 - टिन्कू चिन्कू