________________
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज / 135
विशेष : सुल्तानगंज के मन्दिर में आपकी माताजी द्वारा धातु की नेमिनाथ स्वामी की मूर्ति विराजमान की गयी थी। आपने सभी तीर्थों की वन्दना करली है। दि. जैन मन्दिर कमेटी इम्फाल के संयुक्त मंत्री, महाबीर दि. जैन हाई स्कूल की कार्यकारिणी सदस्य, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के ट्रस्टी हैं। आपने नलबाडी प्रतिष्ठा महोत्सव के पंचकल्याणक में स्वर्णकलश लिया था।
इम्फाल में आपके पिताजी मुकन्दगढ (जयपुर) से व्यवसाय के लिये आये थे । आपके 4 भाई और हैं जिनमें जगन्नाथ का स्वर्गवास हो चुका है।
1. धनकुमार जी आयु 53 वर्ष, पत्नी मैनादेवी, दो पुत्र चार पुत्रियां ।
2. धर्मचन्द : आयु 48 वर्ष, धर्मपत्नी पार्वती देवी, एक पुत्र, दो पुत्रों, आप एम. कॉम., एल.एल.बी. है जापान आदि देशों में भ्रमण कर चुके हैं।
3. सन्तोष कुमार एम. कॉम. एवं सी.ए. हैं। पत्नी का नाम कुसुम है। तीन पुत्र हैं।
श्री धर्मचन्द जी के बड़े पुत्र संजय कुमार ने मालविया इन्जीनियरिंग कॉलेज, जयपुर से 1980 में मैकेनिकल ब्रांच में इन्जीनियरिंग परीक्षा पास की। आप गोल्ड मेडिलिस्ट हैं। श्री केशरीमल जी छाबड़ा के कमल हार्डवेयर इम्फाल एवं नेशनल हार्डवेयर स्टोर, थांगल बाजार, इम्फाल है। ये दो व्यापारिक प्रतिष्ठान और है।
पता : शिवकरण केशरीमल छाबड़ा, थांगल बाजार, इम्फाल (मणिपुर) श्री चम्पालाल पाटोदी
आयु : 72 वर्ष
शिक्षा : सामान्य
-
माता-पिता : स्व. किस्तूरचन्द जी पाटोदी। जब आप केवल एक वर्ष के थे तभी पिताजी fat मृत्यु हो गई। आपकी माताजी भी 40-45 वर्ष पूर्व आपको छोड़कर चल बसी ।
मनभावती देवी धर्मपत्नी चप्पालाल पाटोदी
व्यवसाय : एजेन्सी, मणिहारी दुकान, स्टेशनरी एवं होटल व्यवसाय, डिब्रूगढ
|
विवाह : संवत् 1958 में आपका विवाह मनभावती देवी के साथ सम्पन्न हुआ ।
सन्तान : चार पुत्र एवं एक पुत्री
1. महावीर : बी.कॉम. हैं 38 वर्ष के हैं। धर्मपत्नी का नाम भगवती। तीन पुत्र एवं दो पुत्रियों से अलंकृत | जैन मन्दिर के उपमन्त्री रह चुके हैं।
2. पवन कुमार आयु 34 वर्ष पत्नी का नाम कनकलता। दो पुत्र एवं एक पुत्री
I