________________
132/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
अच्छे वक्ता एवं लेखक है। आप विद्यार्थी अवस्था में अधिकांश कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते रहे । असमिया भाषा में लिखने में विशेष रुचि है। हाल ही में "द्रव्य संग्रह" पर एक प्रश्नोत्तरी टीका प्रकाशित हुई है ।
पता : कपूरचन्द जैन एण्ड सन्स, कामर्स हाऊस, ए.टी.रोड,गौहाटी-1 श्री किशनलाल सेठी
शिक्षा : सामान्य
माता-पिताः पिता श्री शिवदानमल जी सेठी - आपका 55 वर्ष की आयु में राजस्थान के गांव बेरी पो.पिलानी में देहान्त हो गया था। स्वर्गवास हुये 43 वर्ष हो चुके हैं । भाता श्रीपती मिश्री बाई जी - आपकी मृत्यु 32 वर्ष की आयु में ही हो गई थी।
व्यवसाय : वस्त्र व्यवसाय ब्रोकर विवाह : संवत् 2011 में आपको सुश्री इन्दिरा देवी के साथ विशह भागलपुर में सम्पन्न हुआ था । सन्तान : आपके पुत्र एवं 1 पुत्री है। I. श्री शान्तिकुमार - आयु 27 वर्ष - धर्मपत्नी श्रीमती ललिता देवी,पुत्र . 2 एवं एक पुत्री है । 2. श्री नरेश कुमार की आयु 24 वर्ष,पत्नी श्रीमती सोनिया देवी,एक पुत्री एवं एक पुत्र से सुशोभित है। 3. रमेशचन्द दीपक एवं राजकुमार एवं जितेन्द्र सभी पढ़ रहे हैं।
पुत्री - एक मात्र संगीता की शादी गौहाटी में श्री हजारीमल जी झांझरी के सुपुत्र राजकुमार जी के साध्य हुई है। संगीता दशलक्षण व्रत के उपवास कर चुकी हैं।
विशेष: आपके चाचाजी श्री नन्दलाल जो सेठी तृतीय प्रतिमाधारी थे। आपका स्वर्गवास सं.1973 में सपाधिमरण पूर्वक इम्फाल (मणिपुर) में हुआ था। आपने अब तक सारे भारतवर्ष की दो बार तीर्थ बन्दना की है । नलबाडी में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में आप यातायात विभाग के मंत्री थे। वर्तमान में वीर आदर्श मण्डल के प्रचार मन्त्री हैं । सामाजिक कार्यों में सबसे आगे रहते हैं। आपके छोटे भाई श्री मदन लाल जो सेठी परम मुनिभक्त हैं। शुद्ध जल-पान का नियम है जिसे सं.2012 साल से परमपूज्य मुनि 108 श्री महावीर कीर्ति जी महाराज से लिया था। दशलक्षण खत अष्टान्हिका व आपने किये हैं। आपकी आयु 53 वर्ष की है। आपके एक पुत्री मनीकान्ता है जिसका विवाह हो चुका है।
पता : मै, किशनलाल शान्तिकुमार जैन सेठी, कॉलेज रोड, नलवाडी (आसाम) श्री कैलाश चन्द झांझरी
जन्मतिथि : आषाढ सुटी संवत् 1988
शिक्षा-सामान्य