________________
पूर्वाचल प्रदेश का जैन समाज /127
कमरे का निर्माण कराने का यशस्वी कार्य कर चुके हैं। नलबाडी पंचकल्याणक के अवसर पर मन्दिर के द्वार खोलने का कार्य आपने ही सम्पत्र किया था। उदार हृदय हैं।
पता : सुरव भंडार,नया बाजार, डिबूगढ़ (आसाम) श्री हुलाशचन्द सेठी
पिताश्री : श्री हरकचन्द जी सेठी,दि.27/01/1980 को देहली में स्वर्गवास हुआ। माताजी : श्रीमती सोहनी देवी। जन्मतिथि :माह सुदी 14 संवत् 1997 शिक्षा : बी कॉम (ऑनर्स),गौहाटी विश्वविद्यालय से। विवाह : 3 फरवरी 1961 पत्नी का नाम: श्रीमती तारामणी जो सुपुत्री श्री प्रकाश चन्द जी पाण्ड्या,कोटा।
परिवार : पुत्री - 3 सुमन, संगीता एवं सारिका | सुमन एवं संगीता दोनों विवाहित हैं । सारिका वनस्थली विद्यापीठ में अध्ययन कर रही हैं।
पुत्र · एक,सुकुमाल सेठी,विवाहित, बी कॉम - बिलारी सूगर मिल के डायरेक्टर। व्यवसाय : उद्योगपति,महावीर इण्डस्ट्रीज,तिनसुकिया के संस्थापक ।
विशेष : श्री सेठी जी का जीवन पूर्णतः धार्मिक है । प्रतिदिन पूजा-पाठ करते हैं। सम्मेदशिखर जी, हस्तिनापुर, तिनसकिया सीतापुर गोरखपर नलबाडी आदि में इन्द्रध्वज विधान का आयोजन करने का एवं उसमें दोनों पति-पत्नी इन्द्र-इन्द्राणी के पद को सुशोभित कर चुके हैं। बुन्देलखण्ड को छोड़कर सभी तो थों की वन्दना कर चुके हैं । मुनियों एवं साधुओं को आहार देते रहते हैं । अष्टमी चतुर्दशी को एक बार भोजन करने का नियम लिया हुआ है । शान्त एवं सरल स्वभावी हैं।
सामाजिक : श्री सेठी जी महासभा के स्थायी सदस्य हैं । नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के तीन बार सेक्रेट्री रह चुके हैं। स्टेशन कन्सलटेशन,तिनसुकिया के सदस्य हैं । वेस्टर्न रेल्वे यूजर्स कन्सलटेशन कमेटी के सदस्य रह चुके हैं। ।
__ आपके बड़े भाई श्री निर्मल कुमार जी सेठी अध्यक्ष भा दि.जैन महासभा है। छोटे भाई श्री महावीर कुमार जी एवं दिनेश कुमार जी हैं । तिनसुकिया जैन समाज के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित समाजसेवी हैं।
पता : निर्मल कुमार हुलाश चन्द,साइडिंग बाजार,तिनसुकिया (आसाम)
000