________________
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज/111
विशेषःलाडनूं पंचकल्याणक में आपको 15 वें इन्द्र बनने का सौभाय प्राप्त हो चुका है । डीमापुर के मन्दिर में जम्बूद्वीप में प्रतिमा विराजमान की थी । आपकी बुआजी की पुत्री कमला बाई आर्यिका दीक्षा लेकर सन्मति माताजी कहलाई। वे आचार्य अजित सागर जी के संघ में प्रमुख आर्यिका हैं । दोनों पति-पत्नी के शुद्ध खान-पान का नियम है । दोनों ही मुनियों को आहार देने में खूब रुचि लेते हैं । डीफू के मन्दिर के नीचे के भाग में एक कमरे का निर्माण करा चुके हैं । स्यावाद शिक्षण परिषद् सोनागिर को विद्वान तैयार कराने हेतु आर्थिक सहयोग देते रहे हैं।
आप अच्छे समाज सेवी एवं धार्मिक स्वभाव के श्रावक हैं। वर्तमान में सुरेश मिल, एके इण्डस्ट्रीज एवं अहिंसा स्टोर. क्रेशर के संचालक हैं । आप मूलतः किराडा निवासी हैं ।
पता : मै. फूलचन्द सुरेशकुमार, प्डीमापुर (नागालैण्ड)
श्री शान्तिलाल जैन छाबड़ा
स्व.श्री नन्दलाल जी के तीसरे पुत्र हैं । आपकी जन्मतिथि 18 नवम्बर,सन् 1938 है। इम्फाल के राजकीय महाविद्यालय से आपने इन्टरमीडियेट किया तथा फिर विशारद परीक्षा पास की।
दिनांक 9 फरवरी, 1958 को आपका विवाह श्रीमती सुलोचना देवी के साथ सम्पन्न हुआ । आपको दो पुत्र एवं तीन पुत्रियों के पिता बनने का गौरव प्राप्त है । आपके ज्येष्ठ पुत्र राजकुमार बी कॉम.(निस) एवं एल.एल.बी. हैं । विवाह हो चुका है,पत्नी का नाम रेखा है। द्वितीय पुत्र राकेशकुमार अभी 18 वर्षीय युवा है तथा अध्ययनरत हैं । आपको दो पुत्रियां सरिता एवं संगीता का विवाह हो चुका है। तीसरी पुत्री शर्मिला अभी अविवाहित है। आपकी पत्नी के शुद्ध खान-पान का नियम है ।
विशेष : वैसे तो आपके बड़े भाई श्री मांगीलाल जी छाबड़ा के समान सभी का सामाजिक,धार्मिक एवं सार्वजनिक कायों में योगदान रहता है तथा उनके साथ आपका भी सहयोग रहना है फिर निम्नलिखित कायों में आपका विशेष योगदान है।
आप नागालैण्ड लार्ज स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन डीमापुर के सेक्रेटरी हैं । फेडरेशन ऑफ ऐसोसियेशन ऑफ लार्ज स्केल इण्डस्ट्रीज ऑफ इण्डिया,न्यू देहली के कार्यकारी सदस्य उत्तर-पूर्वीय पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ एडवाइजरी बोर्ड नागालैण्ड के सन् 1974.75 में सदस्य रह चुके हैं । योथ सेक्टरएम.आई.एम.आई.गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया नागालैण्ड की कार्यकारिणी सदस्य, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया वकिंग गुप के कार्यकारिणी सदस्य केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड लार्ज स्केल इण्डस्ट्रीज -भारत सरकार,न्यू देहली के कार्यकारिणी सदस्य(1974-75) रह चुके हैं । वीर विकास मण्डल डीमापुर के सन् 1962-76 तक महामन्त्री रह चुके हैं।
सामाजिक : श्री छाबड़ा जी का सामाजिक जीवन है । समाज के प्रत्येक कार्य में पूर्ण सहयोग रहता है। दिगम्बर जैन पंचायत डीमापुर के गत 25 वर्षों से कार्यकारिणी सदस्य हैं । अ.भा.स्याहाद शिक्षण परिषद् सोनागिर के संयुक्त महामन्त्री एवं पूर्वान्चल के महामन्त्री हैं । दिगम्बर जैन हाईस्कूल डीमापुर के संयुक्त मंत्री रह चुके हैं। तीर्थ-यात्रा प्रेमी हैं तथा सभी तीर्थों की यात्रा कर चुके हैं।
पता : मै. नन्दलाल मागीलाल जैन,डीमापुर (नागालैण्ड)