________________
120/ जैन समाज का वृहद इतिहास
श्री राजेन्द्र प्रसाद रारा
जन्मतिथि : कार्तिक बुदी 4 संवत् 20403 । शिक्षा : 1962 में हाईस्कूल परीक्षा पास को। पितर : श्री म्होरीलाल जी 78 वर्ष की आयु में 1985 में स्वर्गवास । माता : श्रीमती भंवरी देवी, 9 वर्ष पूर्व स्वर्गवास | व्यवसाय : गल्ला किराना विवाह वर्ष : सन् 1961 । पत्नी का नाम : श्रीमती मैना देवी । परिवार : पुत्र-3: पवन कुमार (20 वर्ष), कैलाश कुमार (18 वर्ष), आदित्य कुमार (16 वर्ष) पुत्री-2:1. तारा - हजारीबाग के राजेन्द्र कुमार जी से विवाहित ।
2. नीलम - अविवाहित ।
विशेष : 1.दि.जैन मन्दिर तिनसुकिया में आपके पिताजी द्वारा शान्तिनाथ की प्रतिमा विराजमान की गई। 2. तिनसुकिया जैन मन्दिर की नींव भी आपके पिताजी द्वारा रखी गई । 3. आपने अपने बाय माम में स्कूल की बिल्डिंग बनवाकर राज्य सरकार को विद्यालय संचालन के लिए प्रदान की। 4. आप अपनी धर्मपत्नी के साथ दशलक्षण व्रत के 10 दिन के उपवास कर चुके हैं । 5. सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहते हैं। भादि. जैन महासभा के स्थायी सदस्य एवं स्थायी फण्ड ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं। 6. तीर्थयात्रा के प्रेमी हैं इसलिये तीर्थों की प्रायः यात्रा करते रहते हैं। 7, सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में पूर्ण सहयोग रहता है। पता : चिरजीलाल राजेन्द्र प्रसाद,साइडिंग बाजार,तिनसुकिया (आसाम)