________________
पदाचल प्रदेश का जैन समाज/119
2. श्री पवन कमार ये सेठी जी के दूसरे पुत्र हैं । सन् 1945 में जन्म हुआ तथा सन् 1965 में पानादेवी के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। बी.ए. तक शिक्षा प्राप्त की । चार पुत्र एवं दो पुत्रियों के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है । चार पुत्रों में विनम ने बीकॉम, कर लिया है। विकास, विवेक एवं विशाल पढ़ रहे हैं। बबिता एवं वंदना दो पुत्रियां है । लायन्स क्लब के ट्रेजरर रह चुके हैं । पी.एण्ड टी.एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य हैं । राजनीति में आपका विशेष प्रभाव है । बबिता का विवाह हो चुका है। सरकारी क्षेत्र में आपका महत्त्वपूर्ण स्थान है ।
३. श्री राज कुमार सेटी : तीसरे पुत्र हैं जिनका अलग से परिचय दिया गया है।
4. श्री विनोद कुमार सेठी : चतुर्थ पुत्र हैं। सन् 1957 में जन्मे विनोद कुमार सेठी ने गौहाटी विश्वविद्यालय से बी.कॉम. किया । सन् 1980 में श्रीमती सोना देवी से आपका विवाह सम्पत्र हुआ। दो पुत्र दिवस कुमार एवं आनन्द और एक पुत्री चांदनी के पिता होने का सौभाग्य प्राप्त है । पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े प्लाईवुड फैक्ट्री डीमापुर के संचालक हैं।
5. श्री शैलेश कुमार सेठी : आपका जन्म सन् 1962 में हुआ । शिलांग विश्वविद्यालय डीमापुर से आपने बी.कॉम.किया । आपका विवाह 15 दिसम्बर 1986 में रायबहादुर हरकचन्द पाण्ड्या की पौत्री शालिनी के साथ सम्पन हुआ||आपको 2 पुत्री रिद्धी एवं सिद्धी के पिता होने का सौभाग्य प्राप्त है । जेसीज क्लब के प्रथम अध्यक्ष हैं । व्यापार में प्रवेश किया है। माताजी की सेवा में विशेष तत्पर रहते हैं। पुत्रियां : छः हैं - इन्द्रमणि,चन्द्रकला, प्रेमलता,कुसुम,उषा एवं सन्तोष सभी विवाहित हैं तथा
साधन सम्पत्र हैं।
इन्द्रमणि डिमापुर जैन महिला समाज की सैक्रेटी जीवन ज्योती डीमापुर शाखा की अध्यक्ष महिला समिति डिमापुर की सदस्या हैं।
पता : फूलचन्द रामचन्द्र सेठी, डीमापुर (नागालैंण्ड)