________________
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज /105
श्री प्रसन्न कुमार बाकलीवाल
जन्मतिथि : 26 दिसम्बर,19340 शिक्षा : 1949 में पिलानी से मैट्रिक पास किया। माता-पिता : 1. श्रीमान स्व. भवरीलाल जी बाकलीवाल
2. माता स्व.मलकू देवी बाकलीवाल व्यवसाय : पेट्रोलियम एवं ट्रासपोर्ट विवाह : 3 जुलाई, 1949 पत्नी का नाम : श्रीमती इन्द्रमणि जी वाकलीवाल
सन्तान : पुत्र-2 ज्येष्ठ पुत्र श्री प्रद्युम्न कुमार बी कॉम हैं । श्रीमती सरिता आपकी धर्मपली है। एक पुत्र एवं तीन पुत्रियों से सुशोभित है । दूसरे पुत्र श्री जवाहर लाल हैं । बी कॉम हैं । श्रीमती कविता आपकी धर्मपत्नी हैं। आपके एक पुत्र है तथा एक
पुत्री हैं।
विशेष : श्री बाकलीवाल जी को समाज सेवा पैतृक रूप से मिली है। आपके पिताजी स्व.भंवरीलाल जी बाकलीवाल अपने युग के समाज प्रमुख थे । महासभा के अध्यक्ष रहे थे । श्री चैनरूप जी बाकलीवाल आपके छोटे भाई एवं श्री मन्नालाल जी बाकलीवाल आपके छोटे भाई हैं। आपके घर में चैत्यालय है और उसी में आपने पद्मावती एवं चक्रेश्वरी देवी की मूर्तियां विराजमान कर रखी हैं । सकल दि.जैन समाज इम्फाल के सक्रिय एवं जागरूक समाजसेवी रहे हैं । जैन विकास मण्डल इम्फाल के संस्थापक हैं । आपका साम्गजिक सुधारों में पूर्ण विश्वास है ! सादा रहन-सहन एवं उच्च विचार के आदर्श पर चलने वाले हैं। दि.जैन महासभा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। आपकी धर्मपत्नी के शुद्ध खान-पान का नियम है । मुनियों को आहार देती रहती हैं। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के आप उपाध्यक्ष रहे हैं।
अच्छे लेखक एवं विचारक हैं। आपके लेख जैन पत्रों में प्रकाशित होते रहे हैं। व्यवहार कुशल, मिलनसार एवं आतिथ्य प्रेमी हैं।
पत्ता !: 1. भंवरीलाल बाकलीवाल एण्ड सन्स, सिल्चर, इम्फाल (मणिपुर)
2. 2.सी 157, जनपथ, श्यामनगर जयपुर (राज).