________________
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज /87
समाज के सजग प्रहरी
समाज के सजग प्रहरी बनना कांटों का ताज पहनने के समान है । क्योंकि जब कभी समाज में कोई ऐसी घटना घटती है जिससे समाज की छवि धूमिल होती है,समाज में अनुशासन न रहकर उच्छृङ्खलता बढ़ती है,सामाजिक बंधन, परम्पराओं एवं सीमाओं का जहां उल्लंघन होता है, उस समय समाज सेवी यदि वह सजग है, उसमें विरोध करने का साहस है,समाज के अपयश को देखकर जिसके हृदय में वुमन होती है,वही समाज का सजग प्रहरी है ऐसे समय में वह समाज की रक्षा करता है । उसके होते हुये सहसा किसी कों अपर कार्य करने में नाइसी के सपा सण संस्थाले विरुद्ध आज जो कुछ कार्य हो रहे हैं जिनको देखकर हमें समाज की चिन्ता होने लगती है तथा उनके निवारण के लिये हम कृत संकल्प बनते हैं । इसलिये जो व्यक्ति समाज सेवा में समर्पित हैं तथा धार्मिक कार्यों को सम्पादित करने में जो सदैव तत्पर रहता है वही समाज का सजग प्रहरी है। प्रस्तुत शीर्षक के अन्तर्गत हम कुछ ऐसे ही समाजसेवियों का जीवन परिचय उपस्थित कर रहे हैं जो सामाजिक कार्यों में सतत् लगे रहते हैं तथा जिनकी सेवायें समाज के लिये वरदान स्वरूप हैं।
-सम्पादक
1. श्री अमरचन्द पाटनी, डिबूगढ़ 2. श्री इन्दरचन्द पाटनी,नलबाड़ी 3. श्री कल्याणमल बाकलीवाल, इम्फाल 4. श्री कपूरचन्द सेठी,डीमापुर 5. श्री गजेन्द्रकुमार सबलावत, इम्फाल 6. श्री चन्दनल पहाड़िया, इम्फाल 7. श्री चांदमल गंगवाल,डिबूगढ़ 8. श्री चैनरूप बाकलीवाल,डीमापुर 9. श्री जयचन्द लाल पाटनी,गौहाटी 10. श्री जयचन्द लाल पाटनी,तिनसुकिया 11. श्री तनसुखराय सेठी, इम्फाल 12. श्री त्रिलोकचन्द पाटनी,इम्फाल 13. श्री दानमल सोगानी, गौहाटी 14. श्री धनराज बगड़ा,विजय नगर 15. श्री धर्मचन्द पाटनी, इम्फाल 16. श्री पन्नालाल सेठी,डीमापुर 17. श्री प्रसत्र कुमार बाकलीवाल,सिल्चर 18. श्री पूनमचन्द सेठी, गौहाटी
19. श्री बालचन्द सेठी,तिनसुकिया 20. श्री मदनलाल बाकलीवाल,गौहाटी 21. श्री मन्नालाल बाकलीवाल,इम्फाल 22. श्री मांगीलाल छाबड़ा,डीमापुर 23. श्री मानिकचन्द गंगवाल,गौहाटी 24. श्री महावीर प्रसाद जैन रारा, नलबाड़ी 25. श्री महावीर प्रसाद पाटनी,डीमापुर 26. श्री रतनलाल दुलीचन्द विनायक्या,डीमापुर 27. श्री राजकुमार सेठी,डीमापुर 28. श्रीमती लाडा देवी सेठीडीमापुर 29. श्री राजेन्द्रप्रसाद रारा,तिनसुकिया 30. श्री सागरमल सबलावत गणधर,डीमापुर 31. श्री सोहनलाल बगड़ा,विजयनगर 32. श्री सोहनलाल बाकलीवाल.विजयनगर 33. श्री सोहनलाल पाटनी,गौहाटी 34. श्री शान्तिलाल पाण्ड्या,डिदूगढ़ 35, श्री हुकमचन्द सरावगी, गौहाटी 36. श्री हीरालाल पाटौदी, डिब्रूगढ़ 37. श्री हुलासचन्द सेठी,तिनसुकिया