________________
92 / जैन समाज का वृहद इतिहास
श्री गजेन्द्रकुमार सलावत ( गजराज )
जन्मतिथि: 27 सितम्बर, 1939, भादवा सुदी 14 संवत् 1996
शिक्षा : प्राइमरी शिक्षा
पिताश्री : मेघराज जी सबलाघत का सन् 1966 में 62 वर्ष की आयु में स्वर्गवास 1
मातृश्री : श्रीमती मोहनीदेवी स्वर्गवास 6 वर्ष पूर्व हो चुका है।
व्यवसाय : मोटर पार्ट्स
विवाह: सन् 1957 में मेड़ता निवासी श्री नेमीचन्द जी सेठी की सुपुत्री कमला के साथ विवाह हुआ। एक पुत्री ममता है जो पढ़ रही है। पुत्र -3 पवन कुमार (सरोज कुमार) आयु 25। विवाहित धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना, मनीष कुमार-17 वर्ष एवं महेन्द्र कुमार-13 वर्ष दोनों अध्ययनरत हैं।
.
विशेष : आपकी धर्मपत्नी तीन बार तीर्थ वन्दना कर चुकी हैं। आप तेरहपंथ विचारधारा के कट्टर समर्थक हैं । दृढ़ श्रद्धानी एवं स्पष्ट वक्ता है।
आपने अपना जीवन इम्फाल में सर्विस के साथ प्रारंभ किया। 13 मई, सन् 1965 से अपना मोटर पार्ट्स का स्वतन्त्र व्यवसाय प्रारंभ किया और उसमें पर्याप्त सफलता प्राप्त की। माता-पिता के प्रति आपकी सच्ची भक्ति थी। आपके पिताजी को अपने तीन भवों की बात याद थी तथा आपके पुत्र मनीष को पूर्व जन्म की बातें याद थी। पहले वह जो कुछ कहता था वही होता था। अब भी प्रश्न पूछने पर वह सही बात बतलाता है। श्री सागरमल जी सवलावत आपके छोटे भाई है। कोहिमा में दिगम्बर जैन मन्दिर निर्माण में आपने पूरा सहयोग दिया। एक बार कोहिमा में आपने राजमोहनदास गांधी को अपने घर पर बुलाकर उनका हार्दिक स्वागत किया था।
श्री सबलाक्त जी सरल स्वभावी, मिलनसार एवं व्यवसाय में ईमानदारी को अधिक स्थान देते हैं, आतिथ्य प्रेमी हैं। आप श्री महावीर ग्रन्थ अकादमी जयपुर के उपाध्यक्ष हैं।
पता : मनोज ऑटो मोबाइल्स, महात्मा गांधी एवेन्यू, इम्फाल (मणिपुर) ।
श्री चन्दनमल पहाड़िया
श्री पहाड़िया जी का जन्म संवत् 1987 सावन सुदी पंचमी को हुआ था! आपने सामान्य शिक्षा प्राप्त की। आपके पिताजी श्री चम्पालाल जी पहाड़िया का 80 वर्ष की आयु में सन् 1956 में स्वर्गवास हुआ। उस समय आप केवल 26 वर्ष के थे। उसके चार वर्ष पश्चात् आपकी माताजी श्रीमती भूरीबाई का 1960 में 60 वर्ष की आयु मे स्वर्गवास हो गया। इसके पूर्व आपका विवाह 16 वर्ष की आयु में संवत् 2003 में श्रीमती उमराव देवी के साथ सम्पन्न हो गया। आप गल्ला के थोक व्यापारी हैं। आपके चार पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं। ज्येष्ठ पुत्र श्रीचन्द बी.कॉम. हैं। सन् 1974 में इन्द्रा के साथ उनका विवाह हुआ था । दूसरे पुत्र महेन्द्र कुमार भी बी.कॉम. है। आप 1981 में शोभा देवी के साथ विवाहित हुये हैं। तृतीय पुत्र राकेश कुमार भी बी. कॉम. हैं। विवाहित हैं। पत्नी का नाम सुनीता है।