________________
जो अंगातीत होती है मेरा संगी संगीत है सप्त-स्वरों से अतीत ''!
श्रृंगार के अंग-अंग ये खंग-उतार शीलवाले हैं युग छलता जा रहा है और श्रृंगार के रंग-रंग ये अंगार-शीलवाले हैं, युग जलता जा रहा है, इस अपाय का निवारक उपाय
"मिला इसे आज . ............... अपूर्व पेय के रुप में ! तन का खेद टल कर चूर होता है पल में मन का भेद धुल कर दूर होता है पल में इसका पान करने से।
मेरा संगी संगीत है
समरस नारंगी-शीत है। किसी वय में बँध करके रह सकूँ ! रहा नहीं जाता है
और किसी लय में सध करके कह सकूँ ! कहा नहीं जाता है।
मेरा संगी संगीत हैं मुक्त नंगी रीत है।
मूक माटी :: 145