________________
::
और सुनो, भू का पना पाटी है तभी तो
भूत की माँ भू हैं, भविष्य की माँ भी भू । है.
भाव की
प्रभाव की माँ भी भू ।
भावना की माँ भू है, सम्भावना की माँ भी भू । भवानी की माँ भू है,
भूधर की माँ भू है,
भूचर की माँ भी भू । भूख की माँ भू हैं, भूमिका की माँ भी भू ।
भव की माँ भू है, वैभव की माँ भी भू
और
स्वयम्भू की माँ भी भू तीन काल में
तीन भुवन में
सबकी भूमिका भू ।
भू के सिवा कुछ दिखता नहीं
भू'"भू"भू ं'भू
यत्र तत्र सर्वत्र भू । 'भू सत्तायां' कहा हैं ना कोषकारों ने युग के अथ में !
यह सूक्ति गुनगुना रहीं हैं : 'माटी, पानी और हवा
सौं रोगों की एक दवा
मूक पाटी : 394