________________
:.:.:....
नदी के लोचन नहीं खुले प्रत्युत, वह नदी और लोहित हो उठी : अरे दुष्टो ! मेरे लिए पाताल की बात करते हो ! अब तुम्हारा अन्त दूर नहीं।
और भँवरदार दिशा की और गति सब ओर से आकृष्ट हो, आ, आ कर जहाँ पर सब कुछ लुप्त होता है, जहाँ पर स्वयं को परिक्रमा देता उपरिल जल नीचे की ओर निचला जल ऊपर की ओर अंति-तीव्र गति सं . ::: जा रहा है, आ रहा है, जहाँ का जलतत्त्व भू-तत्त्व को अपने में समाहित कर
अट्टहास कर रहा है। जहाँ पर कुछ पशु, कुछ मृग कुछ अहिंसक, कुछ हिंसक कुछ मूर्छित, कुछ जागृत कुछ मृतक, कुछ अर्ध-मृतक अकाल में काल के कवल होने से सबके मुखों पर जिजीविषा बिखरी पड़ी है, सबके सब विवश हो
बहाव में बहे जा रहे हैं। 45 :: मूक माटी