________________
दिन में क्यों नहीं रात्रि में क्यों निकलता है घर से बाहर ? वह भी चोर के समान-सशंक छोटा-सा मुख छुपाता हुआ अपना"!
और धरती से बहुत दूर क्यों रहता है ? जब कि भानु धरती के निकट से प्रवास करता है अपना !
चन्द्रमा का ही अनुसरण करती हैं ताराएँ भी। इधर सागर की भी यही स्थिति है चन्द्र को देख कर उमड़ता है
और सूर्य को देख कर उबलता है।
यह कटु सत्य है कि 'अर्थ की आँखें परमार्थ को देख नहीं सकती, अर्थ की लिप्सा ने बड़ी-बड़ों को निर्लज्ज बनाया है।'
यह बात निराली है, कि मौलिक मुक्ताओं का निधान सागर भी है कारण मुक्ता का उपादान जल है, यानी-जल ही मुक्ता का रूप धारण करता है
112 :: मूक माटी