________________
१६
रामायण
दौड़
सुनो जो मन चित लाके, ध्यान एकाग्र जमाके । यदि होवे चित खिलारी । तो सुनने की अभिलाष मत करो सुनो नर नारी ॥
चौपाई
सच्चे मन से धारे सोई, शिक्षा मिले और सम्पति होई । पावन महा नाम अभिराम, सिद्ध हुए सुख आठो याम ॥
दोहा
जो शूरा कर्त्तव्य मे वही धर्म मे जान । पाकर यहाँ विशेषता, अन्त गये निर्वाण | लक्ष्मण रावण जन्मान्तर मे, तीर्थंकर पद पावेगे । अष्टकर्म दल को क्षय करके, मोक्ष धाम मे जावेंगे ॥ अभी देर तक कर्मबन्ध, फल बल द्वारे भुगतावेंगे । फिर अनुक्रम से मनुष्य जन्म, मे शुक्ल ध्यान ध्यावेगे ॥
दौड़
बारवें स्वर्ग मंझारी बैठी है जनक दुलारी ।
हुकम सब के उपर है, सीतेन्द्र हुवा नाम करी ॥ पूर्व करनी दुष्कर है ॥
दोहा
राम कथा अभिराम है, तजो निद्रा घोर । जो जो कुछ बीतक हुआ, सुनो सभी कर गौर ॥ सुनो सभी कर गौर, यहां वृतान्त सभी है बतलाना । अद्भुत रंग दमकता था, इतिहास सुनहरी है माना ॥