________________
इन्द्र-वंश
लंका किष्किन्धा पति राई, लंका पाताल स्थिति बजाई। यही विचारा समय बितावे, प्राप्त अवसर बदला पावे ।
दोहा अश्वनी वेग सहसार को, दिया राज्य का ताज । दुनिया से दिल विरक्तकर, सारा आत्म काज ॥
रावण-वंश * पाताल लंका वर्णन *
दोहा सुकेशी नृप के शिरोमणि, इन्दु मालिनी प्रवीण । माली सुमाली मालवान्, पुत्र जाये तीन ।
दोहा किष्किन्धा नप दूसरा, श्री माला शुभ नार । ऋक्षरज आदित्यरज, पुत्र दो सुखकार ॥ पुत्र दो सुखकार, मधु पर्वत पर वास बसाया। किष्किन्धा नाम दिया जिसका, नीति से राज चलाया ।। शक्ति का अवलोकन कर, जंगी सामान बनाया । बहतर कला के जानकार दो पुत्र भूप हर्पाया ॥
उधर सहसार नप भारी, चित्त सुन्दरी पटनारी । अनुपम सुत जाया है, इन्द्र दिया तसु नाम तेज इन्द्रवत् कहलाया है ।