________________
( १४६ ) क्रिया करते समय यदि विवेक न किया जाएगा तब भनेक जीवों की हिंसा होने की संभावना की जाती है. तया चक्की की क्रिया में भी सावधान रहने को अत्यन्त भावश्यकता है यदि विना यत्न काम किया जायेगा तब हिंसा होने की संभावना हो जाती है और साथ ही अपनी रक्षा भी नहीं हो सकती क्योंकि-यदि विना यन से काम करते हुए कोई विप वाला जीवः चक्की द्वारा पीसा गया तब उस के परमाणुओं से रोग उत्पन्न हो. जाते हैं जिम से वैद्यों वा डाक्टरों के मुंह देखने पड़ते हैं क्या इस समय जो अधिक रोग उत्पन्न हो रहे हैं उसका मूल कारण यही प्रतीत होता दे कि-खान, पान, में विवेक नहीं रहा है इसी वास्ते मशीन द्वारा चुन्न पीमा हुमा विवेकी पुरुषों को त्याज्य है क्योंकि-मशीनों में प्रायः यत्न नहीं रह सकता फिर अनय दण्ड का भी पाप अतीव लगता है जो घरों में अपनी, चक्की द्वारा काम, किया जाता है उस में मनथे दण्ड का पाप वो टत्ताही जाता है परन्तु रत्न भी हो सकता है और वह अतः भोखिच्छ होता है क्या स्वच्छता के कारण से, रोगों से भी-निवृत्ति हो जाती है।