Book Title: Agam 15 Upang 04 Pragnapana Sutra Stahanakvasi
Author(s): Shyamacharya, Madhukarmuni, Gyanmuni, Shreechand Surana, Shobhachad Bharilla
Publisher: Agam Prakashan Samiti
View full book text
________________ चौतीसवां परिचारणापद 197 201 प्राथमिक चौतीसवें पद का अर्थाधिकार-प्ररूपण अनन्तराहारद्वार माहाराभोगताद्वार पुगल ज्ञानद्वार अध्यवसायद्वार सम्यक्त्वाभिगमद्वार परिचारणाद्वार अल्पबहुत्वद्वार 207 0 0 WN WWW 0 0 218 पैतीसवां वेदनापद प्राथमिक पतीसवें पद का अर्थाधिकार-प्ररूपण शीतादि वेदनाद्वार द्रव्यादि वेदनाद्वार शारीरादि वेदनाद्वार सातादि वेदनाद्वार दुःखादि वेदनाद्वार आभ्युपगमिकी और औपक्रमिकी वेदना निदा-अनिदा वेदना 221 222 223 227 छत्तीसवां समुद्घातपद प्राथमिक समुद्घात के भेदों की प्ररूपणा 229 समुद्घात के काल की प्ररूपणा 231 चौवीस दण्डकों में समुद्घात-संख्या चौवीस दण्डकों में एकत्व रूप से अतीतादि-समुद्घातप्ररूपणा चौबीस दण्डकों में बहुत्व की अपेक्षा अतीत-अनागत समुद्घात चौबीस दण्डकों की चौवीस दण्डक-पर्यायों में एकत्व की अपेक्षा अतीतादि समुद्घात चौवीस दण्डकों की चौवीस दण्डक-पर्यायों में बहुत्व की अपेक्षा से अतीतादि समुदघात विविध समुद्रात-समवहत-असमवहत जीवादि का अल्पबहुत्व 258 चौवीस दण्डकों में छाद्मस्थिक समुद्घातप्ररूपणा 270 वेदना एवं कषाय समुदघात से समबहत जीवादि के क्षेत्र, काल एवं क्रिया की प्ररूपणा 272 or m9. 253 [76] Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org