________________
समाज का नेतृत्व करने वाले श्रेष्ठिजन राष्ट्रीय स्तर का नेतृत्व करने वाले श्रेष्ठिजनों में कुछ नाम तो ऐसे है जो निर्विवाद हैं जिनके नाम लेने में किसी को शंका अथवा आपत्ति नहीं हो सकती। यही नहीं जो अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुये हैं तथा जो कहीं भी समाज पर संकट आने पर उसके निवारण को तत्पर रहते है अपनी सेवायें देते है। जिनका समस्त जीवन ही समाज के लिये समर्पित रहता है। 20वीं शताब्दी में ऐसे कुछ समाज सेवियों के सम्बन्ध में हम प्रहले प्रकाश डाल चुके है। वर्तमान श्रेष्ठिजनों में निम्न श्रेष्ठियों के नाम और लिये जा सकते है :
01. श्री साहू श्रेयान्स प्रसाद जी जैन, बम्बई। 02. श्री निर्मल कुमार जी सेठी, लखनऊ। 03. श्री साहू अशोक कुमार जी जैन, देहली। 04. श्री डालचन्द जी जैन, सागर । 05. श्री रतनलाल जी गंगवाल, देहली। 26. श्री वीरेन्द्र हेगडे, धर्मस्थल (कर्नाटक)। 07. श्री त्रिलोकचन्द जी कोठारी, कोटा। 08. श्री रायबहादुर हरकचन्द जी पाण्ड्या , रांची। 09, श्री अमरचन्द जी पहाड़िया, कलकत्ता। 10. श्री हरकचन्द जी सरावगी, कलकत्ता। 11. श्री देवकुमार सिंह जी कासलीवाल, इन्दौर। 12. श्री लालचन्द दोशी, बम्बई।। 13. श्री पूनमचन्दजी गंगवाल, झरिया । 14. श्री प्रेमवन्द जी जैन, जैनावाच-देहली। 15. श्री सुकुमार चन्द जी जैन, मेरठ। 16. श्री बाबूलाल जी पाटोदी, इन्दौर । 17. श्री सत्यन्धर कुमार सेठी, उज्जैन । 18. श्री जयचन्द लुहाड़े, हैदराबाद। 19. श्री चैनस्प जी बाकलीवाल, डीमापुर। 20. श्री उम्मेदमल जी पाण्ड्या , देहली।
उक्त समाज सेवी श्रेष्ठियो के अतिरिक्त, श्री राजकुमार सेठी (डीमापुर), निरजनलाल जी बैनाड़ा (आगरा), भगतराम जी जैन (देहली), रमेशचन्दजी जैन (पी. एस. मोटर्स-देहली), श्री सुबोध कुमार जी जैन (आरा), श्री रुपचन्दजी कटारिया (देहली), धर्मचन्दजी सरावगी (कलकत्ता), पारसकुमार जी