________________
* श्री लँबेचू समाजका इतिहास
इटावा तहसील इसी नाम के परगना का वृहत रूप है । यह इस जिले का पश्चिमी भाग है और यह २६-३८० अक्षांश उत्तरी से लेकर २७-१० उत्तरी अक्षांश तक तथा ७८-४५० पूर्वी अक्षांश से ७६ १३० पूर्वी अक्षांश तक फैला है । इसके उत्तर में मैनपुरी का जिला, पूर्वमें भर्थना तहसील, दक्षिण में ग्वालियर की सीमा तथा पश्चिम की सीमा अनिश्चित सी है । उत्तर से दक्षिण इस तहसील की औसत लम्बाई २० मील और चौड़ाई २२ मील है । इसका क्षेत्रफल २७२७६४ एकड़ या ४२६-४ वर्गमील है ।
पिछले ३० वर्षों में इस तहसील की आबादी बढ़ गई है । १८८१ में यहाँ की आबादी १६३२११ थी बाद की गणना में यह संख्या १६८०२३ हो गई । १६०१ की गणना में यहाँ २१६१४२ जन थे जिनमें ६६२११ स्त्रियाँ थीं । औसत आबादी ५०७ व्यक्ति प्रति मील है और यह दूसरे तहसीलों से बहुत अधिक है । यदि नगर की आबादी घटायी जाय तो औसत आबादी केवल ४०८ व्यक्ति प्रति;मील रह जायेगी । धर्म के हिसाब
1
६६