________________
६८
* श्री लँबेचू समाजका इतिहास *
पूर्व से स्थित है। इसकी प्रसिद्धि का कारण यह है कि प्राचीन बादशाही के समय में इसके नाम पर तहसील का नाम पड़ी ।
बकेवर
यह एक बड़ा गाँव है जो २६३६ अक्षांश उत्तर तथा ७६१२ अक्षांस पूर्व स्थित है। यह इटावा से १३ मील दक्षिण पूर्व औरया सड़क पर स्थित है । १८७२ में यहाँ की आवादा २६१० थी जिनमें ब्राह्मण और मुसलमान प्रमुख थे । यहाँ त्रिटिश अधिकारियों और भारतीयों के साथ बहुत सी लड़ाइयां हुई। कनचोली तहसील औरंया
यह ग्राम २६३५ अक्षांश उत्तरी, ७६३६ अक्षांश पूर्व में स्थित है और उससे कच्ची सड़क मिली है। यह गाँव बिधूना के राजपूतों के अधिकार में है। यहां के निवासी अधिकतर मारवाड़ी धनी व्यापारी हैं ।
कोटरा तहसील ओरैया
यह गांव २६३३ अक्षांश उत्तर ७६३३ अक्षांश पूर्व जिले के दक्षिणी पूर्वी कोने में औरैया से कालपी जाने