________________
बटेश्वर ( शौर्यपुर ) सुरीपुर श्री नेमिनाथ भगवान की जन्म नगरी के जिन मंदिर से उपलब्ध शक सम्वत् सहित श्री पूज्यपाद दि० जैन आचार्यों
की पट्टावलो को नकल जिससे इतिहास में बहुत कुछ सहायता प्राप्त है
-
__ अथ पट्टावली लिख्यते :श्री बर्द्धमान स्वामी मुक्त भये पीछे १२ वर्ष लों श्री गौतम स्वामी केली रहे और तिनको मुक्ति भये पीछे १२ वर्ष लों सुधर्मा चार्य केवली रहे। ३८ वर्ष ला जम्बू स्वामी केवली रहे। श्रीधर नाम अन्तकृत् केवली भये श्री मुनि अन्तकृत् अवधि ज्ञानी भये । सुपार्श्वनामा अन्तकृत श्रत केली भये। वेरियशो नामा अन्त के प्रज्ञा श्रवण भये। चन्द्रगुप्त के अन्त तक मुकुटबद्ध राजा क्षत्रिय वंश में महावती भये। इस प्रकार ६२ वर्ष लों केवली रहे ।