________________
इन्द्रध्वज विधानसे पानी बरसता है, इसकी प्रमाणतामें
प्रमाण-पत्र
* श्रीः * सम्मान-पत्र
सेवामें
श्रीमान् श्रद्धास्पद, तकतीर्थ पं० झम्मनलालजी चन्दौरिया
कलकत्ता (भिण्ड निवासी) मान्यवर !
आप दिगम्बर जैन लम्बकञ्चुक ( लँबेचू ) जातिके उन महान् रत्नोंमें से हैं, जो अपने जीवनभर धर्म एवं समाजकी सेवामें सदैव निरत रहकर जीवनको सफल करते हैं। विद्वद्वर्य ! ___ हम भिण्ड निवासियों को इस बातका हर्ष और सौभाग्य है कि आपने भदावर (भिण्ड ) प्रान्तीय वमुन्धराको अपनी योग्यता एवं विद्वता द्वारा अलंकृत किया है और कलकत्ता