________________
* भो लंबेचू समाजका इतिहास * १८१ पत्ता-उब्वासिय - पर मंडल दंसिय
___ मंडलु कास-कुसुम-संकास जसु । छल-कुल-बल सामत्थे णीइ-गयत्थे ।
कवणु राउ उवमियइ तसु ॥२॥ णिय-कुल कइरव -वण - सिय-पयंगु
गुण · रयणाहरण विहूसियंगु । अवराह - वलाहय - पलय - पवणु
मह -माग-गण - पडिदिण्ण-तवणु । दुल्लसण - सोस - णासण - पवीणु
किउ अखलिय-सजस मयंकु सीणु । पंचंग-मंत - वियरण - पवीण
सब मार्ग लाल वर्ण के शोभायमान हो रहे हैं। वहां के राजा आहवमल्लदेव हैं जो दारिद्रयरूपी समुद्र से तारने के लिये सेतुसमान है, जो शत्रु-मण्डल को बीरान करनेवाले और अपने मण्डल को प्रकट करनेवाले हैं, जिनका यश काश के फूल सदृश धवल है । छल, कुल, बल और सामर्थ्य में, नीति और नय के अर्थ में कौन राजा से उसकी उपमा हो सकती है ? अपने कुलरूपी कुमुदिनी बन के लिये चन्द्रमाके समान हैं, गुणरूपी रत्नों के आभरणों से उनका