________________
५२
4
आदर्शजीवन ।
पीत्वा मोहमयी प्रमादमदिरामुन्मत्तभूतं जगत् ।
,
मगर मोहममत्वमें - माना हुआ संसारी सुख भी उस समय होता है जब दोनों तरफसे एकसा प्रेम हो
'महोब्बतका मजा तब है, दोनों हों बेकरार, बराबर लगी हुई ।
दोनों तरफसे हो आग
"
मगर यहाँ तो उल्टा ही हिसाब है। तुम मेरा छगन मेरा छगन करते फिरते हो और लगन तुम्हारा भाव भी नहीं पूछता । तुम्हें छगनकी रट हैं और छगनको अपने स्वार्थकी अपनी मुक्तिकी । ऐसी दशामें तुम मोह रखकर क्या करोगे ? सिवा कर्मबंधन के तुम्हारे हाथ क्या आयगा ? "
खीमचंदभाईके मनमें बड़ा द्वंद्व मचा हुआ था । उनकी तो ऐसी हालत हो रही थी,
L
ठहरे बन आती है न भागे;
तेरी जबर्दस्ती के आगे ! '
न छगन घर जानेको तैयार था न उनका मन छगनको दीक्षाकी आज्ञा देना चाहता था । जबर्दस्ती भी कहाँ तक की जाय ? आखिर खीमचंदभाईके मोहका पर्दा हट गया । उनको संसार विस्तीर्ण दिखाई दिया । उन्हें साफ मालूम हुआ कि, छगन मेरे कुटुंब के घेरे में रहनेके लिए नहीं जन्मा है । इसका दायरा बड़ा है । यह जनसमाजके लिए जन्मा है । इसका कुटुंब प्राणिमात्र है
१ मोहरूपी मदिरा पीकर सारा संसार उन्मत - पागल हो रहा है।
I
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org