________________
जैन तत्त्वादर्श
मतावलंबी पुरुष, ईश्वर को जगत् का कर्त्ता वा सर्व वस्तु का कर्त्ता क्यों मानते हैं ? क्या इन में से कोई भी ईश्वर के जगत्कर्त्तापने का निषेध करने वाला समझदार नहीं भया ?
उत्तरः- हे भव्य ! जैन, बौद्ध, प्राचीनसांख्य, पूर्वमीमांसा - कार जैमिनी मुनि के संप्रदायी भट्ट, प्रभाकर, इत्यादि अनेक मतावलंबियों में से कोई भी समझदार न भया जो ईश्वर को जगत् का कर्त्ता स्थापन करता ।
-
प्रश्न: - जैन बौद्ध ग्ररु प्राचीन सांख्यादि उक्त मतावलंबी सर्व अज्ञानी हुए हैं, इस हेतु से ईश्वर को जगत् का कर्त्ता नहीं मानते ।
८६
उत्तरः- नवीन वेदांती, नैयायिक प्ररु वैशेषिकादि यह भी सर्व अज्ञानी हुए हैं, जो ईश्वर को जगत् का कर्त्ता मानते हैं । प्रश्न: - - ईश्वर जगत् का वा सर्व वस्तु का कर्त्ता है, ऐसे जो मानिये, तो क्या दूपण है ?
उत्तर:- ईश्वरको जगत् का कर्ता वा सर्व वस्तु का कर्ता मानने से बहुत दूषया आते हैं।
प्रश्नः - तुम तो प्रपूर्व चात सुनाते हो, हमने तो कदापि नहीं सुना कि ईश्वर को जगत्कर्त्ता वा सर्व वस्तुका कर्त्ता मानने में दूषण श्राता है । अतो आपको कहना चाहिये कि जगत् का कर्त्ता मानने से ईश्वर में क्या दूषया आता है ? उत्तर:- हे भव्य ! प्रथम तुम यह बात कहो कि तुम कौनसा ईश्वर जगत् का कर्त्ता मानते हो ?