________________
जैनतत्त्वादर्श
११०
शिष्य आनंद गिरि ने, शंकरदिग्विजय के तीसरे प्रकरण में लिखा है कि- " परमात्मा जगदुपादानकारणमिति”परमात्मा जो है, सोई इस सर्व जगत् का कारण है । कारण भी कैसा ? उपादान रूप है । उपादान कारण उसको कहते हैं कि जो कारण होवे सोई कार्यरूप हो जावे । इस कहने से यह सिद्ध हुआ कि जो कुछ जगत् में है, सो सब कुछ परमात्मा ही श्राप बन गया । तब तो जगत् परमात्मा रूप ही है । फिर तुम सृष्टिकर्त्ता ईश्वर क्यों नहीं मानते ?
-
G
उत्तरपक्षः - हे ब्रह्मोपादानवादी ! तुम अपने कहने को कभी सोच विचार कर भी कहते हो, वा नहीं ? इस तुमारे कहने से तो पूर्ण नास्तिकपना तुमारे मत में सिद्ध होता है । यथा-जब सब जगत् परमात्मा रूप ही है, तब तो न कोई पापी है, न धर्मी है, न कोई ज्ञानी है, न कोई अज्ञानी है, न तो नरक है, न स्वर्ग है, साधु भी नहीं, अरु चोर भी नहीं, सत् शास्त्र भी नहीं, अरु मिथ्या शास्त्र भी नहीं । तथा जैसा गोमांसभक्षी, तैसा ही अन्नभक्षी है; जैसा स्वभार्या से काम भोग सेवन किया तैसा ही माता, बहिन, बेटी से किया जीवित है और जिसमें लीन होते हैं, वह ब्रह्म है, उसी को जानना चाहिये ।
* समग्र पाठ इस प्रकार है
यः सर्वज्ञः स सर्ववित्, यस्य ज्ञानमयं तप इत्यादिशास्त्रप्रसिद्धः परमात्मा जगदुपादानकारणम | [ पृ० १४]