________________
दफा २०३ - २१० ]
कौन लड़के गोद होसकते हैं
दफा २०५ चाचाका पुत्र और प्रपौत्र आदि
7 Mad. 548--में माना गया कि चाचाका पुत्र ( बापके भाईका पुत्र ) तथा प्रपत्र, मामाकी लड़कीका पुत्र और मामा के भाईकी लड़की की लड़की का पुत्र, रवाज साबित होनेपर दत्तक होसकता है ।
२४३
दफा २०६ जेठा पुत्र
सब लड़कोंमें जो लड़का उमरमें बड़ा हो उसकी दत्तक नीचेके मुक़द्द मोंमें जायज़ मानी गई है देखो - -2 Cal 365; 1 Hary 260; 7 Bom. 221; 7 Bom 225, 3 B. L. R. (P. C.) 27; 12 W. R. P. C. 29; 13 M. I. A. 85; 12 B. HC 3641 Bom. L. R.144 देखो दफा १६०.
दफा २०७ भानजा ( बहनका पुत्र )
पञ्जाब प्रातमें अम्बाला जिलेकी रूपार नामक तहसील के अन्तर्गत 'सेक्सस' क़ौमके संतानहीन मामाने अपनी बहनके पुत्रको दत्तक लिया था जायज़ माना गया देखो - No 85 P. R 1889; देखो दफा १७७.
दफा २०८ माकी बहनका पुत्र
सिर्फ शूद्रों में दत्तकहो सकता है देखो 1 Mad. 62; लेकिन विरुद्ध फैसले देखो 21 All. 412 ( P. C. ); 11 Bom. L. R. 1172 द्विजों में नाजायज़ है मद्रासमें दूसरा फैसला मुझे इस बारे में नहीं मिला । देखो
दफ़ा - २२८
दफा २०९
साला (पत्नीका भाई)
( १ ) श्रीरामलू बनाम रामाऐय्या 3 Mad 15 में मुसामी एय्यर जजने कहा कि स्त्रीका भाई गोद हो सकता है क्योंकि एक क़ायदा यह है कि वह लड़का गोद लियाजाय जिसकी मा गोद लेनेवालेकी स्त्री बन सकती हो लागू होता है । कुछ पुराने केस इस बारेमें हैं मगर अब ऐसा दत्तक बहुत कम होता है देखो Mad Dec. 1856 P. 213; Mad. Dec. 1857 P. 94. (२) पञ्जाबके कुछ मज़हबों में साला गोद लिया जासकता है 22 P. R. 1891; और देखो - इस किताबकी दफा -- १७८.
दफा २१०
सालेका
पुत्र
स्त्री, अपने भाईका पुत्र अपने पतिके लिये गोद ले सकती है देखो -- 22 Bom. 973; 9 Bom, 58; 3 Mad. 15; 27 All. 417.
मि० मेन, अपनी हिन्दूलॉके छठवें संस्तरणके पैरा १३५ में कहते हैं कि साला या सालेका पुत्र दत्तक लिया जासकता है इसी तरहपर स्त्रीकी बहन का